साल 2023 में करीब 1.6 करोड़ नए निवेशकों ने इक्विटी बाजार में प्रवेश किया और 23 लाख नए निवेशकों को जोड़कर उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य के रूप में उभरा। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
उत्तर प्रदेश ने निवेशकों की संख्या में 34 फीसदी उछाल दर्ज की और वह महाराष्ट्र को पीछे छोड़ने में कामयाब रहा, जो पारंपरिक तौर पर निवेशकों का सबसे बड़ा स्रोत रहा है।
पश्चिमी राज्य ने 22 लाख नए निवेशक जोड़े और 1.49 करोड़ यूनिक इन्वेस्टर के साथ सबसे बड़ा निवेशक आधार बना रहा। उत्तर प्रदेश और गुजरात का स्थान इसके बाद रहा और वहां कुल निवेशक क्रमश: 89 लाख व 77 लाख रहे।
2023 में इक्विटी बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी, जिसे स्मॉल व मिडकैप में तेजी के अलावा आईपीओ के मजबूत प्रदर्शन से सहारा मिला। आईपीओ शेयर बाजार में नए निवेशकों को खींचता है। अगस्त में नए डीमैट खाते 19 महीने के उच्चस्तर 31 लाख पर पहुंच गए थे।