1 बजकर 04 मिनट पर सेंसेक्स 34 अंकों की बढ़त के साथ 9937 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 4 अंक की बढ़त के साथ 3037 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स 4.3 फीसदी की तेजी के साथ 178 रुपये पर पहुंच गया। हिंडाल्को करीबन 4 फीसदी चढ़कर 56 रुपये पर पहुंच गया।
डीएलएफ के शेयरों में 2.7 फीसदी की मजबूती आयी और यह 299 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस के शेयरों में 2.2-2.2 फीसदी की तेजी रही और इनका शेयर भाव क्रमशः 251 रुपये व 1282 रुपये पर पहुंच गया।
सत्यम के शेयरों में करीबन 3 फीसदी की गिरावट रही और यह 177 रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल के शेयर 2.4 फीसदी लुढ़क कर 702 रुपये पर आ गये। एसीसी 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 486 रुपये पर आ गया। मारूति 1.8 फीसदी लुढ़क कर 539 रुपये पर आ गया।