कृषि रसायन कंपनी यूपीएल (पूर्व में यूनाइटेड फॉस्फोरस के नाम से चर्चित) का शेयर एक प्रमुख सहायक इकाई में ऑडिटर के इस्तीफे की खबरों के बाद शुक्रवार को गिरावट का शिकार हुआ। दिन के कारोबार में यह शेयर 9.54 प्रतिशत गिर गया था। बाद में यह थोड़ा सुधरकर 467.75 रुपये पर बंद हुआ जो 7.66 प्रतिशत की गिरावट है। कंपनी ने शुकवार को ऑडिटर के इस्तीफे को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की थी।
गुरुवार को एक सूचना में कहा गया था कि मॉरिशस की सहायक इकाई यूपीएल कॉरपोरेशन की ऑडिटर केपीएमजी मॉरिशस ने 8 अक्टूबर 2020 से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था।
कंपनी ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि केपीएमजी की सब-लाइसेंसी पैतृक कंपनी का लगातार ऑडिट करेगी। उसने मॉरिशस ऑडिटर के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें कहा गया कि वह 8 अक्टूबर से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे रही है, लेकिन इसके लिए निदेशक मंडल को बताना जरूरी नहीं समझा गया।