बाजार

Upcoming IPO: अगले हफ्ते आ रहे ये 4 IPO, निवेश करने से पहले पढ़ें पूरी डिटेल्स

न बोर्ड और SME आईपीओ दोनों में इस महीने अच्छी लिस्टिंग देखी गई। आने वाले हफ्ते में भी इसी तरह कई कंपनियां अपना आईपीओ करेंगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 27, 2023 | 11:11 AM IST

आईपीओ मार्केट में इस महीने बड़ी हलचल देखने को मिली। मेन बोर्ड और SME आईपीओ दोनों में इस महीने अच्छी लिस्टिंग देखी गई। आने वाले हफ्ते में भी इसी तरह कई कंपनियां अपना आईपीओ करेंगी। आइए नजर डालते हैं आने वाले आईपीओ की पूरी डिटेल्स पर-

ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का IPO

कब खुलेगा आईपीओ-      30 अगस्त
प्राइस बैंड-                          ₹418 से ₹441
इश्यू बंद होने की तारीख-   1 सितंबर

एनर्जी एफिशिएंसी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का IPO अगले हफ्ते, बुधवार यानी 30 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स आईपीओ में फ्रेश इश्यू 75 करोड़ रुपये और ऑफर फेर सेल (OFS) का हिस्सा कुल मिलाकर 9.43 मिलियन का है।

IPO के लिए 418 रुपये से 441 रुपये की प्राइस बैंड तय किया है। ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को अलॉटमेंट मंगलवार, 29 अगस्त को होने वाला है। इश्यू के बंद होने की तारीख शुक्रवार, 1 सितंबर है।

मोनो फार्माकेयर का IPO

कब खुलेगा आईपीओ-      28 अगस्त
प्राइस बैंड-                          ₹26 से ₹28
इश्यू बंद होने की तारीख-   30 अगस्त

स्मॉल एंड मीडियम साइज एंटरप्राइज (SME) का आईपीओ, मोनो फार्माकेयर अगले हफ्ते सोमवार, यानी 28 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। मोनो फार्माकेयर आईपीओ में 53,00,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जो कुल मिलाकर ₹14.84 करोड़ है।

ये भी पढ़ें- Swiggy IPO: फूड डिलीवरी कंपनी ने शुरू की आईपीओ की तैयारी, 8 इनवेस्टमेंट बैंकरों से बातचीत जारी

IPO के लिए प्राइस बैंड 26 रुपये से 28 रुपये तय किया है। मोनो फार्माकेयर आईपीओ में पैसे लगाने के लिए निवेशकों के पास 2 दिन का समय है, ये आईपीओ बुधवार, 30 अगस्त को बंद होगा। मोनो फार्माकेयर शेयर गुरुवार 7 सितंबर को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होने की संभावना है।

सी पी एस शेपर्स IPO

कब खुलेगा आईपीओ-        29 अगस्त
प्राइस बैंड-                           ₹185 प्रति शेयर
इश्यू बंद होने की तारीख-    31 अगस्त

अगले हफ्ते एक और एसएमई आईपीओ खुलने वाला है। ये आईपीओ है- सीपीएस शेपर्स का, जो कि मंगलवार, 29 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कपड़ा कंपनी पब्लिक ऑफरिंग के माध्यम से ₹11.10 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है, ये एक फ्रेश इश्यू है।

ये भी पढ़ें- Medi Assist Healthcare IPO: मेडी असिस्ट का आएगा आईपीओ, SEBI में दोबारा दाखिल किए कागजात

यह एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसकी ऑफर प्राइस ₹185 प्रति शेयर है। आईपीओ के बंद होने की तारीख गुरुवार, 31 अगस्त है, यानी निवेशकों को पैसे लगाने के लिए 3 दिन का समय मिलेगा।

सीपीएस शेपर्स के शेयर शुक्रवार 8 सितंबर को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होने की संभावना है.

बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो

कब खुलेगा आईपीओ-      1 सितंबर
प्राइस बैंड-                          जल्द ही होगी घोषणा
इश्यू बंद होने की तारीख-     5 सितंबर

अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 सितंबर को बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। 68.4 लाख इक्विटी शेयरों का पब्लिक इश्यू जो कि पोस्ट इश्यू पेड-अप इक्विटी का 29.43 प्रतिशत है, में कंपनी द्वारा 62.4 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स द्वारा छह लाख शेयरों का ऑफर फोर सेल शामिल है। चेन्नई बेस्ड विजुअल इफेक्ट्स स्टूडियो आने वाले दिनों में आईपीओ के प्राइस बैंड और इश्यू साइज की घोषणा करेगा. बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो आईपीओ मंगलवार, 5 सितंबर को बंद हो जाएगा।

First Published : August 27, 2023 | 11:11 AM IST