Medi Assist Healthcare IPO: बेंगलुरु की हेल्थ बेनिफिट एडमिनिस्ट्रेटर, मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज (Medi Assist Healthcare Services) अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास एक बार फिर ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है। इश्यू के तहत प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 2.8 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। कंपनी को ऑफर से कोई पैसा नहीं मिलेगा।
डॉ. विक्रम जीत सिंह छतवाल, मेडिमैटर हेल्थ मैनेजमेंट और बेसेमर हेल्थ कैपिटल एलएलसी मेडी असिस्ट के प्रमोटर हैं, जो अपने शेयर बेचेंगे। छतवाल OFS के माध्यम से कंपनी में अपनी 25.39 लाख शेयरों की पूरी पर्सनल शेयरहोल्डिंग (3.61 प्रतिशत) बेचेंगे। इसके साथ ही मेडिमैटर हेल्थ मैनेजमेंट के साथ संयुक्त रूप से 5.37 लाख शेयरों को बेचेंगे।
ये भी पढ़ें- Swiggy IPO: फूड डिलीवरी कंपनी ने शुरू की आईपीओ की तैयारी, 8 इनवेस्टमेंट बैंकरों से बातचीत जारी
मेडिमैटर हेल्थ मैनेजमेंट (छतवाल के शेयरों सहित) 1.24 करोड़ शेयर और बेसेमर हेल्थ कैपिटल एलएलसी 66.06 लाख से अधिक शेयर ओएफएस के जरिए बेचेंगे। BICH-II (बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स ।।) और बेसेमर हेल्थ के पास सामूहिक रूप से कंपनी में 44.51 फीसदी शेयर हैं।
पहले भी आईपीओ के लिए आवेदन कर चुकी है कंपनी
इससे पहले मेडी असिस्ट ने IPO के माध्यम से 840 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए मई 2021 में ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था।