बाजार

19% तक रिटर्न का मौका! रिकॉर्ड मुनाफा और गोल्ड प्राइस के सहारे Gold financier stocks में ब्रेकआउट

मुथूट फाइनेंस के तगड़े तिमाही नतीजे और रिकॉर्ड गोल्ड प्राइस ने गोल्ड फाइनेंसर शेयरों में जोरदार तेजी ला दी है, निवेशकों को मिल सकता है दमदार रिटर्न।

Published by
रेक्स कैनो   
Last Updated- August 14, 2025 | 12:29 PM IST

गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयर गुरुवार को 11.5% उछलकर ₹2,799 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। कंपनी ने जून 2025 तिमाही में अपना नेट प्रॉफिट 90% बढ़ाकर ₹2,046.30 करोड़ कर दिया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,078.68 करोड़ था। कंपनी की ऑपरेशंस से आय भी 54% बढ़कर ₹5,703.32 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹3,703.79 करोड़ थी। रिकॉर्ड हाई गोल्ड प्राइस ने इस मजबूत मुनाफे में अहम योगदान दिया।

दूसरी तरफ, मणप्पुरम फाइनेंस का तिमाही मुनाफा 75% गिरकर ₹138.38 करोड़ रह गया और आईआईएफएल फाइनेंस का मुनाफा 19% घटकर ₹274.20 करोड़ पर आ गया। गुरुवार सुबह 10:30 बजे, मुथूट फाइनेंस का शेयर ₹2,773 पर 10.5% ऊपर था। वहीं, मणप्पुरम फाइनेंस 3.3% और आईआईएफएल फाइनेंस 0.6% बढ़े।

इस ट्रेंड में, गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों का टेक्निकल हाल इस तरह है।

मुथूट फाइनेंस

मौजूदा भाव: ₹2,773

संभावित टारगेट: ₹3,290 (18.6% अपसाइड)

सपोर्ट: ₹2,750, ₹2,716, ₹2,640

रेजिस्टेंस: ₹2,955, ₹3,160

आज की तेज़ उछाल के बीच, मुथूट फाइनेंस का शेयर डेली चार्ट पर ब्रेकआउट की कोशिश करता दिख रहा है। अगर शेयर ₹2,716 से ऊपर बंद होता है, तो यह शॉर्ट-टर्म के लिए पॉजिटिव संकेत देगा। शेयर के लिए नज़दीकी सपोर्ट ₹2,750 और दूर का सपोर्ट ₹2,640 पर है। ऊपर की तरफ, निकट भविष्य में शेयर ₹2,955 तक जा सकता है। अगर यह स्तर पार कर स्थिर रहता है, तो यह ₹3,290 तक की रैली का रास्ता खोल सकता है, जिसमें बीच में ₹3,160 पर रुकावट आ सकती है।

मणप्पुरम फाइनेंस

मौजूदा भाव: ₹264

संभावित टारगेट: ₹290 (9.9% अपसाइड)

सपोर्ट: ₹249, ₹233

रेजिस्टेंस: ₹270, ₹276

मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर अगर ₹270 के स्तर को पार कर उसके ऊपर ट्रेड करता है, तो शॉर्ट-टर्म के लिए तेजी का रुझान बन सकता है। इसके बाद नज़दीकी रेजिस्टेंस ₹276 पर है। इस स्तर के ऊपर जाने पर शेयर ₹290 तक जा सकता है। नीचे की तरफ, 100-डे मूविंग एवरेज (100-DMA) ₹249 पर और मीडियम-टर्म ट्रेंड लाइन सपोर्ट ₹233 पर शेयर के लिए अहम सहारा देंगे।

यह भी पढ़ें: 56% गिरने के बाद Jewellery Stock बनेगा तूफान, ब्रोकरेज ने कहा- फटाफट खरीद लो, ₹500 तक जाएगा भाव

IIFL फाइनेंस

मौजूदा भाव: ₹449

संभावित टारगेट: ₹407 (9.4% डाउनसाइड)

सपोर्ट: ₹429

रेजिस्टेंस: ₹482, ₹508

आज की तेज़ इंट्रा-डे बढ़त के बीच, मुथूट फाइनेंस का शेयर डेली चार्ट पर ब्रेकआउट की कोशिश करता दिख रहा है। अगर यह ₹2,716 से ऊपर बंद होता है, तो शॉर्ट-टर्म के लिए पॉजिटिव संकेत मिलेगा। शेयर के लिए नज़दीकी सपोर्ट ₹2,750 पर और दूर का सपोर्ट ₹2,640 पर है।

First Published : August 14, 2025 | 12:29 PM IST