गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयर गुरुवार को 11.5% उछलकर ₹2,799 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। कंपनी ने जून 2025 तिमाही में अपना नेट प्रॉफिट 90% बढ़ाकर ₹2,046.30 करोड़ कर दिया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹1,078.68 करोड़ था। कंपनी की ऑपरेशंस से आय भी 54% बढ़कर ₹5,703.32 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹3,703.79 करोड़ थी। रिकॉर्ड हाई गोल्ड प्राइस ने इस मजबूत मुनाफे में अहम योगदान दिया।
दूसरी तरफ, मणप्पुरम फाइनेंस का तिमाही मुनाफा 75% गिरकर ₹138.38 करोड़ रह गया और आईआईएफएल फाइनेंस का मुनाफा 19% घटकर ₹274.20 करोड़ पर आ गया। गुरुवार सुबह 10:30 बजे, मुथूट फाइनेंस का शेयर ₹2,773 पर 10.5% ऊपर था। वहीं, मणप्पुरम फाइनेंस 3.3% और आईआईएफएल फाइनेंस 0.6% बढ़े।
इस ट्रेंड में, गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों का टेक्निकल हाल इस तरह है।
मौजूदा भाव: ₹2,773
संभावित टारगेट: ₹3,290 (18.6% अपसाइड)
सपोर्ट: ₹2,750, ₹2,716, ₹2,640
रेजिस्टेंस: ₹2,955, ₹3,160
आज की तेज़ उछाल के बीच, मुथूट फाइनेंस का शेयर डेली चार्ट पर ब्रेकआउट की कोशिश करता दिख रहा है। अगर शेयर ₹2,716 से ऊपर बंद होता है, तो यह शॉर्ट-टर्म के लिए पॉजिटिव संकेत देगा। शेयर के लिए नज़दीकी सपोर्ट ₹2,750 और दूर का सपोर्ट ₹2,640 पर है। ऊपर की तरफ, निकट भविष्य में शेयर ₹2,955 तक जा सकता है। अगर यह स्तर पार कर स्थिर रहता है, तो यह ₹3,290 तक की रैली का रास्ता खोल सकता है, जिसमें बीच में ₹3,160 पर रुकावट आ सकती है।
मौजूदा भाव: ₹264
संभावित टारगेट: ₹290 (9.9% अपसाइड)
सपोर्ट: ₹249, ₹233
रेजिस्टेंस: ₹270, ₹276
मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर अगर ₹270 के स्तर को पार कर उसके ऊपर ट्रेड करता है, तो शॉर्ट-टर्म के लिए तेजी का रुझान बन सकता है। इसके बाद नज़दीकी रेजिस्टेंस ₹276 पर है। इस स्तर के ऊपर जाने पर शेयर ₹290 तक जा सकता है। नीचे की तरफ, 100-डे मूविंग एवरेज (100-DMA) ₹249 पर और मीडियम-टर्म ट्रेंड लाइन सपोर्ट ₹233 पर शेयर के लिए अहम सहारा देंगे।
यह भी पढ़ें: 56% गिरने के बाद Jewellery Stock बनेगा तूफान, ब्रोकरेज ने कहा- फटाफट खरीद लो, ₹500 तक जाएगा भाव
मौजूदा भाव: ₹449
संभावित टारगेट: ₹407 (9.4% डाउनसाइड)
सपोर्ट: ₹429
रेजिस्टेंस: ₹482, ₹508
आज की तेज़ इंट्रा-डे बढ़त के बीच, मुथूट फाइनेंस का शेयर डेली चार्ट पर ब्रेकआउट की कोशिश करता दिख रहा है। अगर यह ₹2,716 से ऊपर बंद होता है, तो शॉर्ट-टर्म के लिए पॉजिटिव संकेत मिलेगा। शेयर के लिए नज़दीकी सपोर्ट ₹2,750 पर और दूर का सपोर्ट ₹2,640 पर है।