12 बजकर 37 मिनट पर सेंसेक्स 86 अंक लुढ़क कर 9601 के स्तर पर आ गया। साथ ही निफ्टी 31 अंक की कमजोरी के साथ 2938 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान विप्रो 3.3 फीसदी की तेजी के साथ 251 रुपये पर पहुंच गया और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.2 फीसदी की मजबूती के साथ 432 रुपये पर पहुंच गये। इसके अलावा एसबीआई, बीएचईएल, रैनबैक्सी, इंफोसिस और टाटा पॉवर के शेयरों में भी उछाल दर्ज किया गया।
सत्यम के शेयरों में 15 फीसदी गिरावट दर्ज की गयी और इसका शेयर भाव 119 रुपये पर आ गया। टाटा मोटर्स 5.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 164.55 रुपये पर आ गया। टाटा स्टील, जयप्रकाश एसोसिएट्स, डीएलएफ और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में 3.5-3.5 फीसदी की कमजोरी रही। साथ ही मारूति, टीसीएस, आईटीसी, ग्रासिम और एनटीपीसी के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी।