Categories: बाजार

कारोबारियों ने ली लंबी पोजीशन, निफ्टी का लक्ष्य 5300

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:45 PM IST

मई की नई सीरीज के वायदा सौदों के पहले दिन के बारे में हमने बता दिया था कि निफ्टी और सेंसेक्स का अगला लक्ष्य 200 दिन के कारोबार का औसत रहेगा।


निफ्टी ने आज 5112 और सेंसेक्स ने 17,126 अंक का स्तर हासिल कर लिया। इसकी वजह टेलीकॉम, बैंकिंग और धातु कंपनियों के शेयरों को मजबूत समर्थन मिलना रही। इस तरह दोनों ने 200 दिन के कारोबार का औसत स्तर फिर से हासिल कर लिया। अगर मौजूदा तकनीकी समर्थन कुछ समय और जारी रहा तो निफ्टी का अगला लक्ष्य 5300 का स्तर होगा। सेंसेक्स 17,700 का स्तर छूने की कोशिश करेगा।


बहरहाल, सेंसेक्स और निफ्टी में आज करीब ढाई प्रतिशत की बढ़ोतरी के बावजूद बाजार में धारणा थोड़ी नकारात्मक थी और बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात 4:5 था। एनएसई में नकदी में 14,159 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। फ्यूचर और ऑप्शंस में कारोबार की मात्रा 33,832 करोड़ रुपये थी जबकि 5 दिन का औसत कारोबार 47,561 करोड़ रुपये रहा।


निफ्टी मई वायदा आज ज्यादा समय हाजिर सौदों के मुकाबले 10 प्वाइंट प्रीमियम पर चला। बाद के आखिरी आधे घंटे में यह बढ़ कर 15 प्वाइंट हो गया। निफ्टी मई फ्यूचर 5,125 पर बंद हुआ जो कि कल के मुकाबले ढाई प्रतिशत ज्यादा है। कारोबार खत्म होते होते ओपन इंट्रेस्ट में 11.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि दिन का सत्र समाप्त होने पर कुल वृद्धि 4.40 प्रतिशत रही। इससे संकेत मिलता है कि दिन के कारोबार में लोगों ने नए सिरे से लंबी पोजीशन ली और कुछ शॉर्ट कवरिंग भी हुई।


भारती एयरटेल के आज नतीजे आए जिसमें उसने चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ में 44 प्रतिशत की वृद्धि बताई है। लिहाजा इस कंपनी के शेयरों में नकदी और वायदा में खरीद देखी गई। भारती के मई वायदा सौदे में 9.3 प्रतिशत का उछाल आया जबकि कारोबारियों के लंबी पोजीशन लेने से ओपन इंट्रेस्ट में 28 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

First Published : April 25, 2008 | 10:53 PM IST