बाजार

विदेशी निवेश की उम्मीद के बीच Defense Stock समेत इन शेयरों में कमाई का मौका! चेक करें टेक्निकल चार्ट

ट्रेंट और BEL शामिल होंगे सेंसेक्स में, बाहर होंगे नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक, जानिए किस शेयर में निवेश है फायदेमंद

Published by
रेक्स कैनो   
Last Updated- May 24, 2025 | 2:03 PM IST

BSE की सब्सिडियरी एशिया इंडेक्स प्रा. लि. ने 30 शेयरों वाले BSE Sensex में बदलाव का ऐलान किया है। 23 जून 2025 से Trent Ltd और Bharat Electronics Ltd (BEL) सेंसेक्स में शामिल होंगे, जबकि Nestle India और IndusInd Bank को बाहर किया जाएगा। ट्रेंट और BEL पहले से ही Nifty 50 का हिस्सा हैं। इस बदलाव से इन दोनों कंपनियों के शेयरों में बड़ी विदेशी निवेश राशि आने की उम्मीद है।

कितना निवेश आ सकता है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, BSE Sensex में Trent और Bharat Electronics (BEL) को शामिल किए जाने के बाद इन दोनों शेयरों में बड़ी मात्रा में विदेशी निवेश आने की संभावना है। Trent में लगभग $278 मिलियन यानी करीब ₹2,400 करोड़ और BEL में करीब $275 मिलियन की इनफ्लो हो सकती है। दूसरी ओर, Nestle India और IndusInd Bank से विदेशी निवेशक पैसा निकाल सकते हैं। Nestle से करीब $210 मिलियन और IndusInd से लगभग $135 मिलियन की संभावित निकासी की बात कही गई है।

ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या अब BEL और Trent जैसे शेयरों में खरीदारी का मौका बन रहा है, और क्या Nestle India व IndusInd Bank से बाहर निकल जाना चाहिए? बाजार विशेषज्ञों और तकनीकी चार्ट्स के अनुसार BEL और Trent दोनों ही मजबूत सपोर्ट और अपसाइड पोटेंशियल के साथ अच्छे निवेश विकल्प नजर आते हैं, वहीं Nestle और IndusInd में निकट भविष्य में कुछ दबाव रह सकता है। इसलिए निवेश से पहले इन बदलावों और तकनीकी संकेतों को ध्यान में रखना ज़रूरी है।

आइए जानते हैं टेक्निकल चार्ट क्या कहते हैं

Bharat Electronics Ltd (BEL)

मौजूदा भाव: ₹386
संभावित तेजी: 18.4%
संभावित गिरावट: 9.3%
सपोर्ट लेवल: ₹372, ₹359
रेज़िस्टेंस लेवल: ₹389, ₹394, ₹420

BEL का शेयर फिलहाल ओवरबॉट ज़ोन में है यानी थोड़ा महंगा हो चुका है, लेकिन जब तक यह ₹359 से ऊपर बना रहता है, इसमें तेजी की उम्मीद बनी रहेगी। ₹389 से ₹394 के रेजिस्टेंस को पार करने के बाद इसमें ₹457 तक जाने की संभावना बनती है। अगर ₹357 के नीचे चला गया तो स्टॉक में कमजोरी आ सकती है और यह ₹350 तक भी फिसल सकता है। CLICK HERE FOR THE CHART

Trent Ltd

मौजूदा भाव: ₹5,434
संभावित तेजी: 16.6%
सपोर्ट लेवल: ₹5,332, ₹5,227, ₹5,057
रेज़िस्टेंस लेवल: ₹5,525, ₹5,750, ₹6,130

Trent का शेयर इन दिनों अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है, जो मजबूती का संकेत है। ₹5,057 का स्तर अहम सपोर्ट है। अगर यह ऊपर की ओर ₹6,336 तक जाता है तो वहां से और तेजी आ सकती है। CLICK HERE FOR THE CHART

IndusInd Bank

मौजूदा भाव: ₹792
संभावित तेजी: 19.2%
संभावित गिरावट: 23%
सपोर्ट लेवल: ₹756
रेज़िस्टेंस लेवल: ₹859

इस शेयर का भाव अभी एक अहम सपोर्ट ₹756 के पास है। अगर यह स्तर टूटता है तो इसमें कमजोरी आ सकती है और शेयर ₹610 तक भी जा सकता है। हालांकि, ₹859 और फिर ₹944 तक का रिवाइवल भी मुमकिन है, लेकिन जोखिम ज़्यादा है। CLICK HERE FOR THE CHART

Nestle India

मौजूदा भाव: ₹2,385
संभावित तेजी: 13.2%
सपोर्ट लेवल: ₹2,327, ₹2,318, ₹2,277
रेज़िस्टेंस लेवल: ₹2,405, ₹2,430, ₹2,515, ₹2,600

Nestle India 200-DMA के ऊपर टिका हुआ है और ‘गोल्डन क्रॉसओवर’ की संभावना बन रही है। अगर यह ₹2,405 के ऊपर टिकता है, तो ₹2,700 तक जाने की संभावना है। कुल मिलाकर, अगर स्टॉक ₹2,327 और ₹2,318 के ऊपर बना रहता है, तो निकट भविष्य में इसमें खरीदारी का रुझान बना रह सकता है। नीचे की तरफ, ₹2,277 पर एक और मजबूत सपोर्ट मौजूद है। CLICK HERE FOR THE CHART

First Published : May 24, 2025 | 2:02 PM IST