facebookmetapixel
Meesho IPO: ग्रे मार्केट में 42% पर पंहुचा प्रीमियम, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं; जानें ब्रोकरेज का नजरियाAtal Pension Yojana: ये लोग पाएंगे हर महीने ₹5,000; जल्दी करें यह स्टेप्स फॉलोGPS तकनीक आखिर क्यों लड़खड़ा रही है और भारत जैसे बड़े देश इससे कैसे निपटेंगेअब WhatsApp चलाने के लिए एक्टिव सिम जरूरी..वरना हर 6 घंटे में हो सकता है ऑटो लॉगआउट!आखिर टाटा स्टील को ब्रिटेन में मदद क्यों मांगनी पड़ रही है?29% तक अपसाइड के टारगेट, एनालिस्ट ने ICICI Bank समेत इन 2 स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 26100 के नीचेक्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ी राहत! ओवरलिमिट के नाम पर नहीं चलेगा बैंक का खेल, RBI ने कसे नियमStocks To Watch Today: Reliance से लेकर Hero MotoCorp तक, इन शेयरों पर रहेगी आज निवेशकों की नजररीपो रेट में कटौती पर विराम की दिख रही सहमति: एसबीआई चेयरमैन सीएस शेट्टी

29% तक अपसाइड के टारगेट, एनालिस्ट ने ICICI Bank समेत इन 2 स्टॉक्स पर दी BUY की सलाह

श्रीकांत चौहान के अनुसार इन दो मजबूत शेयरों में निवेशकों को मिल सकता है अच्छा रिटर्न, बाजार गिरावट के बीच BUY की राय बरकरार

Last Updated- December 02, 2025 | 8:59 AM IST
SuperTrend Breakout

शेयर बाजार में रोज ऊपर-नीचे होता रहता है, इसलिए लोग ऐसे शेयर ढूंढते हैं जो भरोसेमंद हों और आगे चलकर अच्छा फायदा दे सकें। Kotak Securities के रिसर्च हेड, श्रीकांत चौहान ने ऐसे दो शेयर बताए हैं, जिन्हें अभी खरीदना सही माना जा रहा है। ये दोनों कंपनियां अपने काम में मजबूत हैं और आने वाले समय में इनके और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। चौहान के अनुसार ICICI Bank और Gravita India ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों को सुरक्षा भी दे सकते हैं और बढ़िया मुनाफा भी दिला सकते हैं।

ICICI Bank को खरीदने की सलाह क्यों दी गई है?

रेटिंग – BUY

मौजूदा भाव – ₹1,390

टारगेट – ₹1,800

रेजिस्टेंस – ₹1,445/1,550

सपोर्ट – ₹1,370/1,320

श्रीकांत चौहान का कहना है कि ICICI Bank भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। यह बैंक पूरे देश में फैला हुआ है और इसका कामकाज मजबूत और संतुलित है। Q2FY26 में बैंक की कुल लोन बुक 14.1 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गई। घरेलू लोन में करीब 10.6 प्रतिशत की बढ़त हुई है। बैंक का रिटेल लोन पोर्टफोलियो मजबूत है और बिना गारंटी वाले लोन की हिस्सेदारी केवल 13 प्रतिशत है। इससे बैंक पर ज्यादा जोखिम नहीं आता। कमाई के मामले में भी बैंक ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.3 प्रतिशत रहा। रिटर्न ऑन एसेट 2.3 प्रतिशत और रिटर्न ऑन इक्विटी 16 से 17 प्रतिशत के बीच रहा। फीस से होने वाली कमाई और बैंक का ऑपरेटिंग मुनाफा दोनों बढ़े हैं। वहीं खर्च और आय का अनुपात भी 39 से 40 प्रतिशत के बीच स्थिर है।

बैंक की सबसे बड़ी ताकत इसकी एसेट क्वालिटी है। बैड लोन लगातार कम हो रहे हैं। ग्रॉस एनपीए 1.6 प्रतिशत और नेट एनपीए 0.4 प्रतिशत तक आ गया है जो काफी मजबूत स्थिति मानी जाती है। बैंक के पास 1310 करोड़ रुपये का अतिरिक्त सुरक्षा फंड भी है जो मुश्किल समय में मदद कर सकता है। चौहान का कहना है कि इस साल की दूसरी छमाही बैंकिंग सेक्टर के लिए बेहतर रह सकती है क्योंकि लोन की मांग बढ़ेगी। बाजार में पैसों की उपलब्धता भी सुधरेगी और ब्याज दरों में कमी आने की संभावना है जिससे बैंक के मार्जिन पर दबाव कम होगा। इन सभी कारणों से चौहान ICICI Bank को एक सुरक्षित भरोसेमंद और लंबे समय के लिए अच्छा निवेश मानते हैं।

Gravita India पर खरीदारी की राय क्यों दी गई है?

रेटिंग – BUY

मौजूदा भाव – ₹1,789

टारगेट – ₹2,150

रेजिस्टेंस – ₹1,850/1,950

सपोर्ट – ₹1,730/1,660

Gravita India के बारे में श्रीकांत चौहान कहते हैं कि कंपनी ने Q2FY26 में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़ा है और इसका ऑपरेटिंग मार्जिन भी 10.7 प्रतिशत तक सुधर गया है। हालांकि H1FY26 में वॉल्यूम ग्रोथ केवल 8 प्रतिशत रही, लेकिन यह सिर्फ कुछ अस्थायी कारणों की वजह से हुआ। इसमें क्षमता बढ़ाने में देरी और जीएसटी से जुड़ी डेस्टॉकिंग जैसे कारण शामिल थे। चौहान का मानना है कि H2FY26 में 125 केटीपीए की नई लीड रीसाइक्लिंग क्षमता शुरू होने से कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ तेजी से बढ़ेगी और वर्ष 2027 तक लगभग 33 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल सकती है।

कंपनी भारत और दुनिया दोनों में अपनी क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही है। मुंद्रा और फागी प्लांट में नई क्षमता जुड़ने से इसका काम और मजबूत होगा। कंपनी ने अपने खर्च को संभालते हुए इस साल के लिए कैपेक्स कम किया है ताकि विस्तार सही तरीके से होता रहे। वर्ष 2028 तक Gravita का लक्ष्य 0.7 एमटीपीए रीसाइक्लिंग क्षमता हासिल करने का है। इसके अलावा लिथियम आयन बैटरी रीसाइक्लिंग प्लांट भी जल्द शुरू होने वाला है। यह कंपनी के लिए नए विकास के मौके पैदा करेगा। चौहान के अनुसार आने वाले समय में Gravita की कमाई और राजस्व दोनों में 24 से 25 प्रतिशत की अच्छी तेजी देखने की संभावना है। हाल ही में शेयर की कीमत में आई गिरावट के बाद इसका मूल्य निवेश करने के लिए और भी अच्छा लग रहा है। इसी कारण से चौहान इसे खरीदने योग्य शेयर मानते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published - December 2, 2025 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट