बाजार

लिस्टिंग से 550% उछला ये Power Stock, अब QIP से फंड जुटाने का बड़ा प्लान, शेयर में दिख सकती है हलचल

नवंबर 2023 में IREDA ने अपना IPO लॉन्च किया था, जिसमें शेयर 32 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 21, 2025 | 10:53 AM IST

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) एक बार फिर चर्चा में है। कंपनी ने ऐलान किया है कि उसका बोर्ड 23 जनवरी (गुरुवार) को एक खास मीटिंग करेगा, जिसमें फंड जुटाने के बड़े प्लान पर मुहर लगाई जाएगी। IREDA ने बताया कि यह फंड क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन्स प्लेसमेंट (QIP) के जरिए जुटाया जाएगा। कंपनी ने कहा कि शेयरधारकों और अन्य नियामकीय मंजूरियों के बाद इस योजना को अमल में लाया जाएगा।

SEBI के इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों और कंपनी की पॉलिसी के तहत IREDA के शेयरों की ट्रेडिंग विंडो फिलहाल बंद कर दी गई है।

शेयरों में जबरदस्त बढ़त

नवंबर 2023 में IREDA ने अपना IPO लॉन्च किया था, जिसमें शेयर 32 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। अब यह शेयर 207.89 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो IPO प्राइस से 550% ज्यादा है। सोमवार को NSE पर शेयर सपाट बंद हुए, लेकिन निवेशकों की नजरें अब आने वाली मीटिंग पर टिकी हैं।

कंपनी का कहना है कि नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर में कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, और वह इस ग्रोथ को आगे भी बरकरार रखेगी। IREDA का 20% कारोबार नई और उभरती परियोजनाओं से आता है।

कंपनी का परिचय

IREDA, एक नवरत्न कंपनी है, जो नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के तहत आती है। कंपनी का फोकस भारत में स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा देने पर है।

First Published : January 21, 2025 | 10:48 AM IST