कल आम बजट पेश होने से पहले निवेशकों की नजरें बाजार पर टिकी हैं। इस बीच, ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने 8 ऐसे चुनिंदा स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है, जिनमें अगले एक साल में शानदार रिटर्न की उम्मीद है। इन स्टॉक्स में Bank of Baroda, Radico Khaitan, Transport Corporation of India (टीसीआई), Oberoi Realty, Varun Beverages (VBL), Godrej Consumer Products, ICICI Bank और TCS शामिल हैं। शेयरखान ने इन सभी स्टॉक्स को BUY रेटिंग दी है।
1. Bank of Baroda:
वर्तमान भाव: ₹238
टारगेट प्राइस: ₹280
अपसाइड: 18%
2. Radico Khaitan:
वर्तमान भाव: ₹2300
टारगेट प्राइस: ₹2760
अपसाइड: 20%
3. Transport Corporation of India (टीसीआई):
वर्तमान भाव: ₹1120
टारगेट प्राइस: ₹1400
अपसाइड: 25%
4. Oberoi Realty:
वर्तमान भाव: ₹1756
टारगेट प्राइस: ₹2694
अपसाइड: 53%
5. Varun Beverages (VBL):
वर्तमान भाव: ₹541
टारगेट प्राइस: ₹750
अपसाइड: 39%
6. Godrej Consumer Products:
वर्तमान भाव: ₹1119
टारगेट प्राइस: ₹1675
अपसाइड: 50%
7. ICICI Bank:
वर्तमान भाव: ₹1256
टारगेट प्राइस: ₹1550
अपसाइड: 23%
8. Tata Consultancy Services (TCS):
वर्तमान भाव: ₹4100
टारगेट प्राइस: ₹5230
अपसाइड: 28%
31 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। इकोनॉमिक सर्वे के चलते निवेशकों का भरोसा बढ़ा और बाजार में खरीदारी तेज हुई। सेंसेक्स 740.76 अंक या 0.97% की बढ़त के साथ 77,500.57 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 258.90 अंक या 1.11% की तेजी के साथ 23,508.40 पर पहुंच गया। आज के कारोबार में 2,635 शेयरों में बढ़त दर्ज हुई, जबकि 1,131 शेयरों में गिरावट रही और 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि, जनवरी महीने में बाजार थोड़ा दबाव में रहा। सेंसेक्स इस दौरान 638.44 अंक या 0.81% और निफ्टी 136.4 अंक या 0.57% गिरा।
इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया कि अमेरिकी बाजारों में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी हो सकता है, क्योंकि कोविड के बाद युवा निवेशकों की भागीदारी तेजी से बढ़ी है। वित्त वर्ष 2020 में जहां 4.9 करोड़ निवेशक थे, वहीं 31 दिसंबर 2024 तक यह संख्या बढ़कर 13.2 करोड़ हो गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जब निफ्टी में 10% से अधिक की गिरावट आई, तब 51 में से 13 बार S&P 500 ने सकारात्मक रिटर्न दिया, लेकिन औसत रिटर्न -5.5% रहा। पिछले सत्र में भी सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही थी। सेंसेक्स 226.85 अंक बढ़कर 76,759.81 पर और निफ्टी 86.40 अंक चढ़कर 23,249.50 पर बंद हुआ था। इस बार बजट पेश होने के कारण शनिवार को भी शेयर बाजार खुला रहेगा, जिससे निवेशकों को उम्मीद है कि बाजार में और तेजी आ सकती है।