Cement Stocks to Buy: सीमेंट सेक्टर में लंबे इंतजार के बाद अच्छी रिकवरी की उम्मीद नजर आ रही है। ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग (Centrum Broking) की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीमेंट सेक्टर अगले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन कर सकता है। बेहतर मांग, कीमतों में बढ़ोतरी और स्थिर ऑपरेटिंग लागत ने सीमेंट इंडस्ट्री के लिए नया मौका बनाया है। FY26 और FY27 को सीमेंट सेक्टर के लिए “गोल्डन ईयर” कहा जा रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमेंट की कीमतें, खासतौर पर नॉन-ट्रेड सेगमेंट में, फिर से तेजी पकड़ रही हैं। FY25 की चौथी तिमाही में कीमतों में ₹300 प्रति टन का सुधार देखने को मिलेगा। इससे कंपनियों की कमाई में जोरदार उछाल आ सकता है। वहीं, मांग भी रफ्तार पकड़ रही है। सरकार का बढ़ता कैपेक्स, ग्रामीण इलाकों में बढ़ी डिमांड और शहरी क्षेत्रों में नए प्रोजेक्ट्स के चलते FY26 में मांग 9-10% तक बढ़ने की उम्मीद है।
सेंट्रम ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट में अंबुजा, अल्ट्राटेक, बिरला कॉर्प और जेके लक्ष्मी को टॉप पिक्स में शामिल किया है। ये कंपनियां बढ़ती मांग और कीमतों का सबसे ज्यादा फायदा उठा सकती हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि जिन कंपनियों के पास मजबूत वित्तीय और ऑपरेटिंग स्थिति है, वो सबसे ज्यादा लाभ में रहेंगी।
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि सीमेंट सेक्टर के मुनाफे का स्तर (EBITDA प्रति टन) अगले कुछ सालों में नया रिकॉर्ड बना सकता है। FY25 से FY27 के बीच इसमें ₹330 प्रति टन की बढ़ोतरी हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेक्टर में हुए बड़े M&A सौदों ने प्रतिस्पर्धा को कम किया है, जिससे कंपनियों को कीमतें बढ़ाने में मदद मिल रही है।
हालांकि, सेंट्रम ने चेताया है कि अगर प्रतिस्पर्धा अचानक बढ़ती है या मांग कमजोर पड़ती है, तो इससे कीमतों और मुनाफे पर असर हो सकता है। लेकिन अभी तक के संकेत सकारात्मक हैं।
ब्रोकरेज की रिपोर्ट कहती है कि यह सेक्टर अब बूम करने के लिए तैयार है। अगर आप मुनाफे का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यह सही समय हो सकता है। Ambuja, UltraTech, Birla Corp, और JK Lakshmi जैसी कंपनियां इस ग्रोथ को लीड करने के लिए तैयार हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)