Categories: बाजार

बाजार में अभी और कमजोरी आने के पूरे आसार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:41 PM IST

बीएसई का सेंसेक्स पांच दिसंबर के बाद पहली बार बुधवार को नौ हजार से नीचे जाकर बंद हुआ। दरअसल विदेशी निवेशक की बिकवाली, मंदी में फंसी वैश्विक अर्थव्यवस्था और कमजोर नतीजों की आशंका से यह दबाव बना है।


सीएनएक्स निफ्टी किसी तरह से 2700 के अहम स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। लेकिन निफ्टी फ्यूचर 2700 के नीचे 20 अंक के डिस्काउंट पर बंद हुआ जो इस बात का संकेत है कि गुरुवार को भी बाजार कमजोर खुलेगा।

2700 और 2800 के पुट में शार्ट कवरिंग देखी गई और 2600 और 2700 के कॉल में शार्ट पोजीशन बनी है जो इस बात का संकेत है कि कारोबारियों को इस महीने की सीरीज में निफ्टी के 2700 के नीचे जाने की आशंका है और आगे इसके 2600 से भी नीचे जाने की आशंका है।

कारोबारी फरवरी सीरीज मे 106 और 140 रुपए के प्रीमियम पर 2500 और 2600 के  पुट की खरीद करते देखे गए। जो इस बात का संकेत है कि कारोबारियों को लग रहा है कि निफ्टी 2400 से नीचे भी जा सकता है।

एंजिल ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट सिध्दार्थ भामरे के मुताबिक संस्थागत निवेशकों की शार्ट पोजीशन से बाजार और कमजोर हो सकता है। उन्हे लगता है कि निफ्टी 2700 के बाद 2600 से नीचे भी कारोबार कर सकता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा आईसीआईसीआई और एचडीएफसी जैसे फाइनेंशियल शेयरों में ताजा शार्ट पोजीशन बनी है और लांग पोजीशन अनवाइंड हुई है।

रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक के वायदा भाव स्पॉट की तुलना में डिस्काउंट पर रहे और इनमें क्रमश:करीब दस लाख और 69 लाख शेयरो का ओपन इंटरेस्ट बढ़ा जो शार्ट बिल्डअप का संकेत है।

अगर पुट के कारोबार को देखें तो रिलायंस के और कमजोर होने के संकेत हैं। कारोबारी 1110 के भाव पर पुट की अनवाइंडिंग कर रहे थे और 1085 और 1050 के भाव पर पुट की खरीद कर रहे थे जो संकेत है कि यह 1110 के नीचे जाएगा।

बाजार को लगता है कि तीसरी तिमाही में रिलायंस के रिफाइनिंग मार्जिन दूसरी सरकारी कंपनियों की तरह घटेंगे लिहाजा शार्ट पोजीशन बन रही है और आगे यह 1000 से नीचे भी जा सकता है।

First Published : January 21, 2009 | 9:32 PM IST