Stock Market Today, Opening Bell: अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीद से ज्यादा रहने के बाद वैश्विक बाजारों में बिकवाली दर्ज की गई और इसका असर देसी शेयर बाजार पर भी पड़ा, जो बुधवार सुबह बड़ी गिरावट के साथ खुला।
अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़े ज्यादा रहना का मतलब है कि फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की जल्द कोई संभावना नहीं है।
तीस शेयरों वाला BSE Sensex 600 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 71 हजार के नीचे आते हुए 70,899 के लेवल पर खुला जबकि निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 150 अंक गिरावट के साथ 21,594 अंक पर खुला।
विप्रो, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, एचसीएलटेक, टेक एम और टाइटन ने सेंसेक्स पर सबसे अधिक गिरावट दर्ज की, जबकि आयशर निफ्टी में सबसे ज्यादा नुकसान में रहा।
दूसरी तरफ, रिलायंस, बीपीसीएल, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अदाणी पोर्ट्स ने फ्रंटलाइन सूचकांकों पर बढ़त हासिल की। इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.7-1 फीसदी की गिरावट आई।
यह पढ़े: Stocks to Watch: Adani Group, Hindalco, Eicher समेत इन पांच शेयरों पर आज होगा निवेशकों का फोकस
बता दें कि अमेरिका में महंगाई के आंकड़े उम्मीद के अनुरूप नहीं आये है जिसकी वजह से अमेरिकी स्टॉक मार्केट में गिरावट आई और इसका असर भारत समेत एशियाई बाजारों पर भी पड़ा।
एशियाई बाजारों में पॉजिटिव रुख के बीच भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई थी। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से शेयर बाजार बढ़कर बंद हुआ था।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) पिछले बंद भाव 71,072.49 के मुकाबले मजबूती के साथ 71,292.08 अंक पर खुला। अंत में सेंसेक्स 0.68 प्रतिशत या 482.70 अंक की वृद्धि लेकर 71,555.19 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी 0.59 प्रतिशत या 127.20 अंक की वृद्धि के साथ 21,743.25 अंक के लेवल पर बंद हुआ।