अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कमजोर रुख और महंगाई दर के बढ़ने की आशंका से गुरुवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।
कारोबार समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 368.94 अंक लुढ़क कर 14,724.18 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 93.35 अंक नीचे 4,430.70 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तकरीबन एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
एशियाई बाजारों की बात करें, तो लगभग सभी बाजारों में दिनभर उतार-चढ़ाव का दौर रहा। हालांकि कारोबार समाप्ति पर सिंगापुर, ताइवान और इंडोनेशियाई बाजारों में बढ़त दर्ज की गई, लेकिन चीन और जापान के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई में आईटी सूचकांकों में दो फीसदी की तेजी दर्ज की गई, वहीं फार्मा और तकनीकी सूचकांकों में मामूली बढ़त देखी गई, लेकिन अन्य सभी सूचकांक गिरावट में बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी सेक्टर में देखी गई। रियल्टी सूचकांक तकरीबन 8 फीसदी नीचे बंद हुआ। नुकसान में रहने वाले शेयरों में डीएलएफ, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, जेपी एसोशिएट्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रहे।
सेंसेक्स
368.94 अंक लुढ़का
14,724.18 के स्तर पर बंद
निफ्टी
93.35 अंक लुढ़का
4,430.70 के स्तर पर बंद