facebookmetapixel
Groww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयरअमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदा

…बाजार ने भी ढाया फिर सितम

Last Updated- December 07, 2022 | 5:01 PM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजारों के कमजोर रुख और महंगाई दर के बढ़ने की आशंका से गुरुवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।


कारोबार समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 368.94 अंक लुढ़क कर 14,724.18 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 93.35 अंक नीचे 4,430.70 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तकरीबन एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

एशियाई बाजारों की बात करें, तो लगभग सभी बाजारों में दिनभर उतार-चढ़ाव का दौर रहा। हालांकि कारोबार समाप्ति पर सिंगापुर, ताइवान और इंडोनेशियाई बाजारों में बढ़त दर्ज की गई, लेकिन चीन और जापान के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई में आईटी सूचकांकों में दो फीसदी की तेजी दर्ज की गई, वहीं फार्मा और तकनीकी सूचकांकों में मामूली बढ़त देखी गई, लेकिन अन्य सभी सूचकांक गिरावट में बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी सेक्टर में देखी गई। रियल्टी सूचकांक तकरीबन 8 फीसदी नीचे बंद हुआ। नुकसान में रहने वाले शेयरों में डीएलएफ, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, जेपी एसोशिएट्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रहे।

सेंसेक्स
368.94 अंक लुढ़का
14,724.18 के स्तर पर बंद

निफ्टी
93.35 अंक लुढ़का
4,430.70 के स्तर पर बंद

First Published - August 15, 2008 | 3:07 AM IST

संबंधित पोस्ट