शेयर बाजार सुबह कमजोरी लेकर खुला और दिनभर उतार चढ़ाव के बीच जूझता रहा लेकिन कारोबार खत्म होने से घंटा भर पहले ही इसमें जबरदस्त पुलबैक देखने को मिला।
मंगलवार को सीआरआर और रेपो रेट में की गई बढ़ोतरी का असर सुबह दिखाई दिया जब बाजार में बिकवाली का दबाव दिखा लेकिन शाम तक जैसे बाजार ने सारी आशंकाओं को ताक पर रख दिया और खरीदारी का माहौल बन गया।
वायदा बाजार में भी शार्ट कवरिंग दिखने लगी। सबसे ज्यादा उत्साह तेल, टेलिकॉम, आईटी, मेटल और कैपिटल गुड्स सेक्टरों में देखा गया। सेंसेक्स सुबह 250 अंक की गिरावट के साथ 13,856 अंकों पर खुला लेकिन जल्दी ही यह चढ़कर 13,731 अंकों पर पहुंच गया।
लेकिन खरीदारों का समर्थन मिलने के बाद सेंसेक्स अपने निचले स्तर से 518 अंक ऊपर जा चुका था और कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स 113 अंक चढ़कर 14,220 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 60 अंक चढ़कर 4251 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो रिलायंस कम्युनिकेशन्स 7.2 फीसदी उछलकर 509 रुपए पर पहुंच गया जबकि टाटा स्टील 4.5 फीसदी बढ़कर 743 पर रहा।
इसके अलावा डीएलएफ और रिलायंस इंफ्रा. 4.2-4.2 फीसदी चढ़कर क्रमश: 458 और 945 रुपए पर बंद हुए। टीसीएस और भारती भी 4-4 फीसदी मजबूत हुए और 877 और 780 रुपए पर बंद हुए जबकि रैनबैक्सी 3.8 फीसदी चढ़कर, बीएचईएल 3.7 फीसदी चढ़कर कर रिलायंस 3.4 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। इनके अलावा हिंडाल्को, अंबुजा, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और ओएनजीसी भी मजबूती लेकर ही बंद हुए।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी और विप्रो क्रमश: 4.3 और 2.9 फीसदी कमजोर पड़े जबकि सिपला, इन्फोसिस और आईटीसी ढाई-ढाई फीसदी गिरकर बंद हुए। जहां तक सेक्टरों का सवाल है मेटल इंडेक्स में 2.96 फीसदी का इजाफा देखा गया जबकि तेल और गैस के शेयरों में 2.9 फीसदी का उछाल रहा। इसके अलावा रियालिटी सेक्टर में 2.15 फीसदी की बढ़त रही और पावर सेक्टर के स्टॉक 1.93 फीसदी मजबूत हो गए। इनके अलावा कैपिटल गुड्स सेक्टर 1.53 फीसदी, हेल्थकेयर सेक्टर 0.59 फीसदी, ऑटो सेक्टर 0.47 फीसदी चढ़ा।