अमेरिकी बाजार से आए सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 448 चढ़कर 13,764 पर खुला। सुबह के सत्र में सीमित दायरे पर कारोबार करने के बाद सूचकांक मजबूत हुआ और आधे कारोबारी दिवस में उसने ऊपर की ओर रैली की।
सभी क्षेत्रों में मजबूत खरीद की स्थिति निर्मित हुई। अंतत: बाजार 764 अंक चढ़कर 14,080 पर बंद हुआ। इससे पहले शेयर बाजार ने 14,000 अंकों के स्तर को पारकर के 14,097 के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा।
इस प्रक्रिया में बाजार पिछले सप्ताह के आधार पर हो रहे नुकसान की भरपाई करते हुए 41 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 5 फीसदी (207 अंक) चढ़कर 4,245 पर बंद हुआ।
सप्ताह के अंतिम दिन बीएसई रियालिटी सूचकांक 7.5 फीसदी(290 अंक) चढ़कर 4,103 अंकों पर आईटी सूचकांक 6.7 फीसदी (229 अंक) की बढ़त पर 3,667 पर और तेल व गैस सूचकांक 5.5 फीसदी (496 अंक) की जंप के साथ 9,468 पर बंद हुआ।
आज बाजार में 2,700 शेयरों पर कारोबार हुआ इसमें 1,888 चढ़े जबकि 740 उतरे शेष अपरिवर्तित रहे। सत्यम (370 रुपये) ने आज सबसे अधिक 10.5 फीसदी की छलांग मारी। आईसीआईसीआई बैंक (628 रुपये) 9 फीसदी चढ़ा।
इनके साथ एचडीएफसी (2,308 रुपये)और टाटा पावर (1,027 रुपये)के शेयर 8.3 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए। इनके अतिरिक्त इंफोसिस(1,624 रुपये) 6.6 फीसदी और टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भेल के शेयर 6.3 फीसदी चढ़े।
अन्य में जयप्रकाश ऐसोसिएट्स व रिलायंस 6-6 फीसदी, रिलायंस कम्यु, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, रिलायंस इंफ्रा और विप्रो 5-5 फीसदी जबकि रैनबैक्सी और टाटा स्टील एक समान 4.5 फीसदी ऊपर गए। लॉर्सन एंड ट्रूबो 4 फीसदी और मारुति, आईटीसी, स्टरलाइट 3-3 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए।
वैल्यु चार्ट में रिलायंस कैपिटल 441 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ सबसे ऊपर रहा। इसके बाद रिलायंस (336 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (266 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (229.35 करोड़ रुपये) और एसबीआई (197 करोड़ रुपये) का स्थान रहा। वॉल्युम चार्ट में जयप्रकाश ऐसोसिट्स 1.5 करोड़ शेयरों के साथ अव्वल रहा। इसके बाद रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज (1.34 करोड़), आईएफसीआई (1.27 करोड़ शेयर ) का स्थान रहा।