facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

बाजार में तेजी के बीच आईपीओ में बढ़ रहा निवेशकों का उत्साह

Last Updated- December 12, 2022 | 9:46 AM IST

मूल्यांकन लगभग सर्वाधिक ऊंचाई के पास पहुंचने के बाद सेकंडरी बाजार में उत्साह की वजह से इक्विटी शेयर बिक्री में तेजी आ रही है। गुरुवार को भारत की शीर्ष-5 पेंट कंपनियों में शुमार इंडिगो पैंट्स ने अपने 1,170 करोड़ रुपये मूल्य के आईपीओ की घोषणा की।
पेंट कंपनी द्वारा यह घोषणा सरकार के स्वामित्व वाली इंडियन रेलवे फाइनैंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) द्वारा अपनी 4,500 करोड़ रुपये की पेशकश के लिए तारीखें और मूल्य तय किए जाने के एक दिन बाद की गई है। इस बीच, सरकार ने इस्पात कंपनी सेल में 2,600 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री भी शुरू की है, जिसे करीब दोगुना अभिदान मिला है।
निवेश बैंकरों का कहना है कि अगले तीन या चार सप्ताहों में होम फस्र्ट फाइनैंस कंपनी, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, स्टोव क्राफ्ट और सूर्योदय स्मॉल फाइनैंस बैंक समेत कई और आईपीओ आएंगे।
आईपीओ के लिए मजबूत प्रवाह ऐसे समय में देखा जा रहा है जब सेंसेक्स 50,000 के निशान से महज कुछ ही दूर है। इसके अलावा, पिछले साल के नई आईपीओ के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईपीओ के लिए निवेशकों की भूख भी मजबूत है।
एक आगामी आईपीओ से जुड़े निवेश बैंकर ने कहा, ‘एक साल के बाद हम सौदों की गतिविधि में तेजी देख रहे हैं। मूल्यांकन में सुधार के साथ यह आईपीओ लाने के लिए अच्छा समय है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई), अमीर निवेशक (एचएनआई) के साथ साथ छोटे निवेशक नए सौदों की संभावना तलाश रहे हैं।’
आईआरएफसी 2021 में बाजार में आने वाला पहला निर्गम होगा। यह निर्गम 18 जनवरी को खुल रहा है। इंडिगो पेंट्स का आईपीओ भी ताजा और सेकंडरी बिक्री के समावेश वाला होगा। पुणे स्थित यह कंपनी 300 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाएगी और इसके मौजूदा शेयरधारक करीब 870 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री करेंगे। 1,490 रुपये की निर्गम कीमत पर इंडिगो पेंट्स का बाजार पूंजीकरण करीब 7,000 करोड़ रुपये होगा और यह आईपीओ 20 जनवरी को खुलेगा। विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में आ रहे सभी निर्गमों को अच्छा मूल्यांकन समर्थन मिल रहा है, क्योंकि मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी ऊंचे स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं।
सूचीबद्घ कंपनियों द्वारा शेयर बिक्री भी बड़ी तादाद में निवेशकों को आकर्षित कर रही है। सेल की 41.3 करोड़ शेयरों की ओएफएस पेशकश को करीब 75 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले। कई आवेदन 65.5 रुपये की कीमत पर आए, जो सरकार द्वारा तय 64 रुपये की आधार कीमत के मुकाबले ज्यादा है। हालांकि सेल का शेयर सेकंडरी बाजार के कारोबार में 10 प्रतिशत गिरकर 67.3 रुपये पर बंद हुआ।
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी धर्मेश मेहता ने कहा, ‘हम किसी भी तरह की शेयर बिक्री (चाहे यह आईपीओ, ओएफएस ओ या बड़े सौदे) के लिए अच्छी निवेशक मांग देख रहे हैं।’ पिछले आईपीओ के जरिये कंपनियों ने 26,770 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई थी, जो पूर्ववर्ती वर्ष के मुकाबले दोगुना की तेजी थी। 

First Published - January 14, 2021 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट