Categories: बाजार

टीसीएस बनी वैश्विक रूप से सबसे मूल्यवान आईटी फर्म

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:57 PM IST

टाटा समूह की प्रमुख फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) गुरुवार को वैश्विक रूप से सबसे ज्यादा मूल्यवान सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी बन गई और उसने पहली बार प्रतिस्पर्धी एक्सेंचर को पीछे छोड़ दिया। 2,825 रुपये के पिछले बंद भाव पर टीसीएस की वैल्यू 144.73 अरब डॉलर थी। मौजूदा समय में एक्सेंचर का मूल्यांकन 142.4 अरब डॉलर है, जबकि आईबीएम के लिए यह 110.5 अरब डॉलर है। टीसीएस का मूल्यांकन अब एक्सेंचर के 29 गुना के मुकाबले 34 गुना के पीई अनुपात के साथ काफी ज्यादा है। आईबीएम का शेयर 14 गुना से कम के पीई पर कारोबार कर रहा है। पिछले पखवाड़े में, मुंबई स्थित इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया था, क्योंकि इसे शेयर पुनर्खरीद, उम्मीद से बेहतर नतीजे और परिदृश्य से मदद मिली। टीसीएस के शेयर ने पिछले एक महीने में कई बार अपग्रेड दर्ज किया है। मौजूदा समय में, इस शेयर के लिए 12 महीने का कीमत लक्ष्य 2,731 रुपये है, जो ब्लूमबर्ग द्वारा एकत्रित एक महीने पहले के 2,195 रुपये के आंकड़े से ज्यादा है। बुधवार को, टीसीएस ने 3,000 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से करीब 1.42 प्रतिशत बकाया शेयर खरीदने के लिए 16,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद की घोषणा की। यह भारत की सबसे बड़ी आउटसोर्सिंग कंपनी की तीसरी शेयर पुनर्खरीद है और सभी तीनों पुनर्खरीद 16,000-16,000 करोड़ रुपये की हैं।
 

First Published : October 9, 2020 | 12:14 AM IST