सेंसेक्स आज 70 अंकों की बढ़त के साथ 9973 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपर में 10 हजार के मनोवैज्ञानिक आंकडे से मात्र थोड़ी दूर रह गया और नीचे में 9864 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स के कारोबार में सुबह से उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है और 12 बजकर 13 मिनट पर सूचकांक 58 अंकों की बढ़त के साथ 9961 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 10 अंक चढ़कर 3043 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स 5.8 फीसदी की तेजी के साथ 181 रुपये पर पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा प्रोत्साहन पैकेज के तहत नई बसों की खरीदी किए जाने की आशंकाओं से टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी आई है।
हिंडाल्को साढ़े तीन फीसदी चढ़कर 56 रुपये पर पहुंच गया और रिलायंस कम्युनिकेशंस 2.3 फीसदी की बढ़त के साथ 251 रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2.1 फीसदी का उछाल आया और यह 473 रुपये पर पहुंच गया, जबकि सत्यम 3.6 फीसदी लुढ़क कर 176 रुपये पर आ गया।
भारती एयरटेल 2.2 फीसदी की गिरावट के साथ 703 रुपये पर आ गया और एसीसी भी 2.2 फीसदी की गिरावट के साथ 485 रुपये पर आ गया।
