डिमर्जर के बाद अपनी नई शुरुआत को तैयार टाटा मोटर्स ने जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं। इस अवसर पर कंपनी ने 300 प्रतिशत डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। इस 300 प्रतिशत डिविडेंड का मतलब है कि कंपनी प्रति शेयर ₹6 देगी, जबकि शेयर का फेस वैल्यू ₹2 है। पिछले वित्तीय वर्ष 2024 में टाटा मोटर्स ने ₹3 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड और साथ में ₹3 का विशेष डिविडेंड भी दिया था।
डिविडेंड पाने वाले शेयरहोल्डर्स को चुनने के लिए कंपनी ने बुधवार, 4 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसका मतलब यह है कि जो लोग इस तारीख को कंपनी की रिकॉर्ड में होंगे, उन्हें ₹6 प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने यह भी बताया है कि अगर AGM (वार्षिक आम बैठक) में शेयरहोल्डर्स इसे मंजूर करते हैं, तो डिविडेंड का भुगतान 24 जून 2025 से पहले कर दिया जाएगा। टाटा मोटर्स की AGM 20 जून को होगी।
टाटा मोटर्स के ग्रुप CFO PB बालाजी ने कहा कि पिछले साल कंपनी ने ₹3 का साधारण डिविडेंड और ₹3 का विशेष डिविडेंड दिया था। इस साल कुल डिविडेंड वही ₹6 प्रति शेयर है, लेकिन यह पूरी तरह से फाइनल साधारण डिविडेंड के रूप में दिया जाएगा।
आज BSE पर टाटा मोटर्स का शेयर दोपहर के 3 बजे तक ₹717.20 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन के मुकाबले 1.25% नीचे है। कंपनी का 52 सप्ताह का हाई शेयर प्राइस ₹1,179.05 और लो ₹542.55 रहा है। टाटा मोटर्स का मार्केट कैप (पूंजीकरण) ₹2,64,210.40 करोड़ है।
पिछले कुछ सालों में कंपनी के शेयर की रिटर्न की बात करें तो एक साल में इसको 24.29% का नुकसान हुआ है। वहीं दो साल में यह 37.32%, तीन साल में 71.62% और पांच साल में 766.83% का जबरदस्त बढ़ोतरी दिखा चुका है।