2 बजकर 47 मिनट पर सेंसेक्स 121 अंकों की तेजी के साथ 10,024 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 33 अंकों की तेजी के साथ 3066 के स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स 5 फीसदी चढ़कर 179 रुपये पर पहुंच गया। हिंडाल्को 4.4 फीसदी की तेजी के साथ 57 रुपये पर पहुंच गया।
डीएलएफ 4.1 फीसदी की मजबूती के साथ 304 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 3.4 फीसदी का उछाल आया और यह 612 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस 2.8 फीसदी चढ़कर 1289 रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में 2.6-2.6 फीसदी की तेजी आयी और इनका शेयर भाव क्रमशः 1505 रुपये व 252 रुपये पर पहुंच गया, जबकि भारती एयरटेल 2 फीसदी लुढ़क कर 705 रुपये पर आ गया।
टाटा पॉवर 1.1 फीसदी लुढ़क कर 775 रुपये पर आ गया। सत्यम के शेयरों में 0.9 फीसदी कमजोरी रही और यह 181 रुपये पर आ गया, जबकि मारूति 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 545 रुपये पर आ गया।