facebookmetapixel
रिलायंस पर ₹56.44 करोड़ का GST जुर्माना, कंपनी करेगी आदेश के खिलाफ अपीलNew Rules From Dec: नवंबर खत्म होने से पहले इन जरूरी कामों को निपटाएं, 1 दिसंबर से नियम बदलेंगे1,500 नए विमान, पायलटों की भारी जरूरत! Adani की तैयारी ने शेयर को दी उड़ानSuperTrend Breakout: Bajaj Auto, Hexaware समेत 5 बड़े शेयरों में जबरदस्त तेजी का संकेत! देखें चार्टमहारत्न PSU Stock पर मोतीलाल ओसवाल ने दिया ₹370 का टारगेट, SNG प्रोजेक्ट बनेगा गेमचेंजर!रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर को भारत दौरे पर, द्विपक्षीय मसलों पर होगी बातचीतTata Motors का शेयर नई ऊंचाई पर, दूसरी तरफ TMPV बुरी तरह फिसला, क्या है वजह?फुल एंड फाइनल सेटलमेंट और लीव इनकैशमेंट अब नई तरह से मिलेगा! नए लेबर कोड में बड़ा बदलावSIR Form: क्या आपका नाम वोटर लिस्ट में है? 2003 की लिस्ट से ऐसे फटाफट करें जांचApple Store अब नोएडा में भी, चेक करें कब और कहां खुलेगा आउटलेट

SuperTrend Breakout: Bajaj Auto, Hexaware समेत 5 बड़े शेयरों में जबरदस्त तेजी का संकेत! देखें चार्ट

SuperTrend लाइन के ऊपर निकले Bajaj Auto, Hexaware, Coromandel, 360 One Wam और Akzo Nobel India के शेयरों में निकट भविष्य में तेजी की संभावना, टेक्निकल चार्ट दे रहे मजबूत संकेत

Last Updated- November 28, 2025 | 2:30 PM IST
SuperTrend Breakout

SupreTrend Breakout: Bajaj Auto, 360 One Wam, Hexaware Technologies, Coromandel International और Akzo Nobel India के शेयरों ने अपने चार्ट पर सुपरट्रेंड लाइन को पार कर लिया है। इसका मतलब यह होता है कि इन शेयरों में तेजी की संभावना बढ़ जाती है और इनका निकट भविष्य का ट्रेंड पॉजिटिव माना जाता है। तकनीकी भाषा में, जब किसी शेयर का दाम सुपरट्रेंड लाइन के ऊपर चला जाता है, तो इसे अच्छा संकेत माना जाता है कि शेयर ऊपर जा सकता है।

चलिए समझते हैं कि इन 5 शेयरों की टेक्निकल चार्ट पर क्या स्थिति है-

Bajaj Auto (मौजूदा कीमत: ₹8,953)

Current Price: ₹8,953

S1: ₹8,904; S2: ₹8,727

R1: ₹9,395; R2: ₹9,828

Bajaj Auto का शेयर अभी सुपरट्रेंड लाइन (₹8,727) से ऊपर चल रहा है। इसका मतलब है कि यह शेयर मजबूत दिख रहा है। शेयर को ₹8,904 के आस-पास सपोर्ट मिल सकता है। ऊपर की तरफ शेयर ₹9,395 तक जा सकता है, और अगर यह स्तर भी पार हो गया तो अगला टारगेट ₹9,828 हो सकता है।

Bajaj Auto stock chart

360 One Wam (मौजूदा कीमत: ₹1,164)

Current Price: ₹1,164

S1: ₹1,121; S2: ₹1,100; S3: ₹1,054

R1: ₹1,260; R2: ₹1,310; R3: ₹1,390

इस शेयर के चार्ट के मुताबिक ₹1,054 के ऊपर रहेगा तो ट्रेंड पॉजिटिव माना जाएगा। इसे ₹1,121 और ₹1,100 के आस-पास सपोर्ट मिल सकता है। ऊपर की ओर यह ₹1,260, ₹1,310 और आगे चलकर ₹1,390 तक जा सकता है।

360 One Wam stock chart

यह भी पढ़ें: 3-4 हफ्ते के लिए शेयरखान ने चुने ये 5 दमदार शेयर, चेक करें TGT, SL

Coromandel International (मौजूदा कीमत: ₹2,403)

Current Price: ₹2,403

S1: ₹2,378; S2: ₹2,297; S3: ₹2,198

R1: ₹2,524; R2: ₹2,705

यह शेयर अभी अपने Bollinger Bands के ऊपरी हिस्से पर ट्रेड कर रहा है, जो मजबूती का संकेत है। इसे ₹2,378 पर सपोर्ट मिल सकता है। इसके बाद ₹2,297 और ₹2,198 पर भी सहारा है। अगर शेयर ऊपर बढ़ा तो ₹2,524 और फिर ₹2,705 तक जा सकता है।

Coromandel stock chart

Hexaware Technologies (मौजूदा कीमत: ₹746)

Current Price: ₹746

S1: ₹742; S2: ₹725; S3: ₹692

R1: ₹800; R2: ₹820; R3: ₹846

Hexaware का शेयर लगातार तीसरे दिन अपने 100-दिन के औसत (₹742) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो अच्छी बात है। शेयर को ₹725 और ₹692 पर सपोर्ट मिल सकता है। ऊपर की ओर यह ₹800, ₹820 और फिर ₹846 तक जा सकता है।

Hexaware Tech stock chart

Akzo Nobel India (मौजूदा कीमत: ₹3,377)

Current Price: ₹3,377

S1: ₹3,333; S2: ₹3,285; S3: ₹3,208

R1: ₹3,520; R2: ₹3,600; R3: ₹3,680

Akzo Nobel को ₹3,333 (20-DMA) पर सपोर्ट मिल सकता है। इसके नीचे ₹3,285 और ₹3,208 पर बड़ा सहारा है। ऊपर की ओर शेयर ₹3,520, ₹3,600 और जुलाई के हाई ₹3,680 की तरफ बढ़ सकता है।

Akzo India stock chart

नोट:

S1, S2, S3 का मतलब है सपोर्ट लेवल यानी शेयर जहां गिरकर संभल सकता है।
R1, R2, R3 का मतलब है रेसिस्टेंस लेवल यानी शेयर जहां जाकर रुक सकता है या उसे पार करना मुश्किल होता है।

First Published - November 28, 2025 | 2:14 PM IST

संबंधित पोस्ट