बाजार

Sugarcane Price: इधर सरकार ने बढ़ाया गन्ने का दाम, उधर चीनी कंपनियों के लुढ़के शेयर

सरकार ने बुधवार को 2024-25 सत्र के लिए गन्ने का उचित व लाभकारी मूल्य (FRP) 25 रुपये बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दे दी थी दी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 22, 2024 | 12:08 PM IST

Sugar Companies Share: केंद्र सरकार के 2024-25 सेशन के लिए गन्ने का उचित व लाभकारी मूल्य यानी एफआरपी (FRP) 25 रुपये बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल करने का ऐलान किया है। इस ऐलान के एक दिन बाद गुरुवार को चीनी कंपनियों के शेयर तीन प्रतिशत तक फिसल गए।

इन चीनी कंपनियों के फिसले शेयर

बीएसई पर लिस्टेड राणा शुगर्स का शेयर (Rana Sugars Share) गुरुवार सुबह के कारोबार में 3.21 प्रतिशत गिरकर 25.35 रुपये पर, मवाना शुगर्स का शेयर 2.81 प्रतिशत गिरकर 101.70 रुपये पर, राजश्री शुगर्स एंड केमिकल्स का शेयर 2.50 प्रतिशत गिरकर 72.62 रुपये पर, श्री रेणुका शुगर्स का शेयर (Shree Renuka Sugars) 2.41 प्रतिशत गिरकर 48.50 रुपये पर, केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज का शेयर 2.20 प्रतिशत गिरकर 40.87 रुपये पर और ईआईडी पैरी (इंडिया) का शेयर 1.57 प्रतिशत गिरकर 629.20 रुपये पर आ गया।

डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज का शेयर (Dalmia Bharat Sugar and Industries) 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 403.15 रुपये प्रति शेयर पर, बलरामपुर चीनी मिल्स का शेयर 1.12 प्रतिशत गिरकर 376.50 रुपये पर, धामपुर शुगर मिल्स 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 248 रुपये पर और त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 347.80 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।

ये पढ़े: Sugar mills quota: सरकार की सख्ती से चीनी मिलों और कारोबारियों में खलबली

सरकार ने गन्ने का एफआरपी 25 रुपये बढ़ाने की दी मंजूरी

सरकार ने बुधवार को 2024-25 सत्र के लिए गन्ने का उचित व लाभकारी मूल्य (FRP) 25 रुपये बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दे दी थी दी। गन्ने का नया सत्र अक्टूबर से शुरू होता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी एफआरपी है। मात्रा के संदर्भ में यह दूसरी बार है जब मोदी सरकार ने एफआरपी में एक बार में 25 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है।

पांच करोड़ से अधिक गन्ना किसानों को होगा फायदा

गन्ने की एफआरपी बढ़ाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक में लिया गया। संशोधित एफआरपी एक अक्टूबर 2024 से लागू होगी।

आधिकारिक बयान के मुताबिक,‘‘ केंद्र सरकार के इस फैसले से पांच करोड़ से अधिक गन्ना किसानों (परिवार के सदस्यों सहित) और चीनी क्षेत्र से जुड़े लाखों अन्य लोगों को फायदा होगा।’’

First Published : February 22, 2024 | 12:08 PM IST