बाजार

Stocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट में

Stocks To Watch Today: आज के ट्रेडिंग सेशन में इंफ्रा, ऊर्जा, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी बड़ी घोषणाओं के चलते कई अहम शेयरों पर बाजार की खास नजर रहने वाली है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 17, 2025 | 6:54 AM IST

Stocks To Watch Today, November 17: आज के कारोबार की शुरुआत से पहले बाजार की नजर कुछ चुनिंदा शेयरों पर टिकी रहेगी। निवेश, बड़े करार, तिमाही नतीजे, हिस्सेदारी बिक्री और नई परियोजनाओं से जुड़ी घोषणाओं के बीच कई कंपनियां आज ट्रेडिंग सेशन में फोकस में रहेंगी। आइए देखते हैं, आज किन स्टॉक्स पर रहेगी खास नजर और क्यों।

IRB Infrastructure Trust

IRB Infrastructure के प्रायोजित Private InvIT को NHAI ने TOT-17 Bundle (कुल 366 किमी) के लिए Letter of Award दिया है। यह बंडल Lucknow-Ayodhya-Gorakhpur (NH-27) और Lucknow–Varanasi (NH-731) के हिस्से को कवर करता है। इस परियोजना के लिए कनसेशन अवधि 20 वर्ष तय की गई है, और ट्रस्ट इस अवधि के लिए NHAI को ₹9,270 करोड़ की अग्रिम बोलियां (अपफ्रंट कंसेशन फीस) के रूप में भुगतान करेगा।

Websol Energy System

सोलर सेल और मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी Websol Energy की सहायक इकाई Websol Renewables ने आंध्र प्रदेश आर्थिक विकास बोर्ड (APEDB) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) किया है। इस समझौते के तहत आंध्र प्रदेश में 4 गीगावॉट क्षमता वाला एक एकीकृत सोलर सेल व मॉड्यूल निर्माण संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

TruAlt Bioenergy

बायोफ्यूल उत्पादक कंपनी TruAlt Bioenergy ने भी APEDB के साथ समझौता किया है। कंपनी राज्य में दुनिया के सबसे बड़े Sustainable Aviation Fuel (SAF) संयंत्रों में से एक विकसित करेगी। इस परियोजना के लिए TruAlt लगभग ₹2,250 करोड़ का निवेश करेगी। यह संयंत्र इथेनॉल से SAF बनाने की एकीकृत तकनीक पर आधारित होगा।

IRB Infrastructure Developers

IRB इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा प्रायोजित IRB Infrastructure Trust को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से TOT-17 बंडल के लिए Letter of Award (LoA) प्राप्त हुआ है। यह बंडल 366 किलोमीटर के हिस्से को कवर करता है, जिसमें लखनऊ–अयोध्या–गोरखपुर कॉरिडोर (NH-27) और लखनऊ–वाराणसी कॉरिडोर (NH-731) का एक हिस्सा शामिल है।

इस परियोजना की अवधि 20 वर्ष तय की गई है। ट्रस्ट इस अवधि के लिए NHAI को ₹9,270 करोड़ की अग्रिम बिड फीस अदा करेगा।

Karnataka Bank

कर्नाटका बैंक ने राघवेंद्र एस. भट को नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 16 नवंबर से प्रभावी होगी और एक वर्ष की अवधि के लिए है।

Maruti Suzuki India

मारुति सुज़ुकी ने ग्रैंड विटारा मॉडल की 39,506 यूनिट्स रिकॉल करने की घोषणा की है। ये गाड़ियाँ 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच बनीं। कंपनी का कहना है कि कुछ गाड़ियों में स्पीडोमीटर असेंबली का ईंधन लेवल इंडिकेटर और वार्निंग लाइट सही तरीके से ईंधन की स्थिति दिखा नहीं रहे होंगे, इसलिए सुरक्षा के लिए ये वाहन सर्विस पर बुलाए जा रहे हैं।

Pine Labs

फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स में मॉर्गन स्टैनली एशिया (सिंगापुर) ने UBS AG से 14.09 लाख शेयर खरीदे। ये हिस्सेदारी तकरीबन 0.1% है और खरीद की कीमत प्रति शेयर ₹257.5 रही, कुल लेनदेन का मूल्य करीब ₹36.28 करोड़ बना।

First Published : November 17, 2025 | 6:54 AM IST