facebookmetapixel
Stocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: बाजार में तेजी के संकेत, Infosys बायबैक और IPO पर रहेगी नजर50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदा

Stocks to Watch: Power Grid, HDFC, ITC जैसे शेयरों पर आज रहेगा फोकस

Last Updated- March 06, 2023 | 8:52 AM IST
Stocks to watch

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबार दिन खरीदारी देखने को मिल सकती है। क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत पॉजिटिव हैं। एशियाई, अमेरिकी समेत यूरोप के बाजारों में तेजी है। आज खबरों के दम पर ONGC, HAL, IEX, MGL, BEL समेत Adani ग्रुप शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।

Reliance Industries: आरआईएल, यूएस-आधारित फर्स्ट सोलर और शिर्डी साई ने उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) की दूसरी किश्त के तहत कुल 15.4 गीगावाट (जीडब्ल्यू) के लिए एंड-टू-एंड पॉलीसिलिकॉन वेफर सेल मॉड्यूल (पीडब्ल्यूसीएम) निर्माण के लिए बोली लगाई है। सौर उपकरण निर्माण के लिए योजना।

Power Grid: छत्तीसगढ़ में दो परियोजनाओं के लिए बिल्ड, ओन ऑपरेट एंड ट्रांसफर (BOOT) आधार पर अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करने के लिए पावर ट्रांसमिशन यूटिलिटी को सफल बोलीदाता घोषित किया गया है। कंपनी को दो परियोजनाओं के लिए 2 मार्च को आशय पत्र मिले हैं।

Zydus Lifesciences: कंपनी को यूएस एफडीए से ओरल सॉल्यूशन यूएसपी, 500 मिलीग्राम के लिए विगबेट्रिन को बाजार में लाने के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है।

HDFC: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने एचडीएफसी प्रॉपर्टी वेंचर्स और एचडीएफसी वेंचर कैपिटल के एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स, एचडीएफसी की सहायक कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।

Indian Energy Exchange: फरवरी के लिए कुल वॉल्यूम 8,200 एमयू आया। रीयल-टाइम मार्केट वॉल्यूम 10 फीसदी बढ़कर 1,714 एमयू हो गया।

Mahanagar Gas: कंपनी ने 531 करोड़ रुपये में अशोक बिल्डकॉन की सहायक कंपनी यूनिसन एनवायरो का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया है।

Kansai Nerolac: कंपनी ने पॉलीजेल से नेरोफिक्स के शेयरों (कुल शेयरधारिता का 40 प्रतिशत) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। उक्त शेयरों के अधिग्रहण के परिणामस्वरूप, नेरोफिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंसाई नेरोलैक पेंट्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।

Info Edge: कंपनी की सहयोगी रेडस्टार्ट लैब्स स्प्लूट में करीब 5.2 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। स्प्लूट सामग्री और ऐप-आधारित सहायता के माध्यम से पालतू जानवरों के स्वास्थ्य, व्यवहार और पोषण के संबंध में पालतू माता-पिता को उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय में लगा हुआ है।

Force Motors: कंपनी ने फरवरी 2023 के लिए 2,259 वाहनों के उत्पादन की घोषणा की है, जो जनवरी में 2,413 वाहनों की तुलना में 6.4 प्रतिशत कम है। घरेलू बिक्री 9 प्रतिशत MoM बढ़कर 2,236 वाहन हो गई, लेकिन इसी अवधि में निर्यात 45 प्रतिशत गिरकर 221 वाहन हो गया।

Easy Trip Planners: कंपनी और आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

Hindustan Aeronautics: आईटीएटी, बैंगलोर के निर्देश के अनुसार, कंपनी को निर्धारण वर्ष 2012-13 के लिए आईटी के संयुक्त आयुक्त के कार्यालय से आयकर रिफंड आदेश प्राप्त हुआ है। ITAT पूंजीगत व्यय के रूप में 725.98 करोड़ रुपये के R&D व्यय की अनुमति देता है, जिसके परिणामस्वरूप 570.05 करोड़ रुपये का रिफंड मिलता है। इस रिफंड में 163.68 करोड़ रुपए का ब्याज शामिल है।

ITC: कंपनी ने 3 मार्च, 2023 को ‘आईटीसी फाइबर इनोवेशन लिमिटेड’ के नाम से एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को शामिल किया है। उक्त कंपनी की प्रारंभिक सब्सक्राइब्ड शेयर पूंजी 1 लाख होगी।

 

Bajaj Electricals: कंपनी को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को सामान और सेवाओं की आपूर्ति के लिए 564.87 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

First Published - March 6, 2023 | 8:44 AM IST

संबंधित पोस्ट