facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Stocks To Watch Today: TCS, Apple, Vedanta, IREDA, HCL Technologies समेत इन शेयरों में आज दिखेगी हलचल

Stocks To Watch: इन कंपनियों के शेयरों में दिख सकती है हलचल; RailTel, Vedanta, Apple, Adani समेत कई खबरों में

Last Updated- July 10, 2025 | 7:35 AM IST
Stocks To Watch Today
Representative Image

Stocks To Watch Today, 10 July: शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को कुछ खास बदलाव के संकेत नहीं दे रही है। सुबह 6:32 बजे GIFT Nifty फ्यूचर्स 13 अंकों की तेजी के साथ 25,571 पर ट्रेड करता दिखा। इससे यह अंदेशा लगाया जा सकता है कि बाजार की शुरुआत सपाट रहेगी।

आज बाजार की दिशा अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की ताजा मीटिंग के मिनट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही नतीजों, एफआईआई/डीआईआई की निवेश गतिविधियों, आईपीओ से जुड़ी हलचलों और ग्लोबल संकेतों से तय होगी।

इस बीच, आज इन कंपनियों के शेयरों पर रहेगी नजर:

आज जिन कंपनियों के नतीजे आएंगे:

TCS, Tata Elxsi, IREDA, Anand Rathi Wealth, Eimco Elecon (India), GTPL Hathway, International Travel House, Netlink Solutions India, Oswal Pumps और Silverline Technologies आज (10 जुलाई) अपने अप्रैल-जून तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

RailTel Corporation of India:

कंपनी को छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) से ₹17.5 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसमें नेटवर्क कनेक्टिविटी, ऑपरेशन और मेंटेनेंस, हार्डवेयर की खरीद और इंस्टॉलेशन शामिल है।

Muthoot Capital Services:

कंपनी ने ₹1 लाख फेस वैल्यू वाले 12,500 NCDs जारी किए हैं। इस इश्यू से कंपनी को कुल ₹125 करोड़ की राशि मिली है।

ALSO READ | IT Sector Q1 Preview: TCS से लेकर Infosys और HCL Tech, नतीजों से पहले जानें ब्रोकरेज हाउस की उम्मीदें

Vedanta

वेदांता लिमिटेड के शेयर बुधवार को करीब 8% टूट गए। अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म Viceroy Research की रिपोर्ट में अनिल अग्रवाल के इस ग्रुप को ‘वित्तीय रूप से कमजोर’ बताया गया और कहा गया कि यह लेनदारों के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।

Apple

दिग्गज टेक कंपनी Apple ने मुरादाबाद में जन्मे भारतीय मूल के अधिकारी सबीह खान को अपना नया मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) नियुक्त किया है। सबीह खान करीब 30 वर्षों से ऐपल से जुड़े हुए हैं और अब वह जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो इस महीने के अंत में अपना पद छोड़ने वाले हैं और साल के अंत में रिटायर हो जाएंगे।

सबीह खान को यह बड़ी जिम्मेदारी ऐसे वक्त में मिली है जब Apple को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें मोबाइल फोन की बिक्री में धीमी ग्रोथ और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए टैरिफ जैसी परेशानियां शामिल हैं।

Adani Enterprises

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के ₹1,000 करोड़ के बॉन्ड इश्यू को बुधवार को सिर्फ तीन घंटे में पूरी तरह सब्सक्रिप्शन मिल गया।

ALSO READ | Defence Stocks: अच्छे Q1 नतीजों की उम्मीद, ब्रोकरेज ने कहा- तेजी के ट्रैक पर डिफेंस सेक्टर, पोर्टफोलियो में रख लें ये 2 शेयर

Bharti Airtel

कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘एयरटेल मनी’ को रजिस्टर कराया है। यह एयरटेल की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी होगी।

HCL Technologies

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और क्लाउड सेवाओं में काम करने वाली कंपनी Astemo Cypremos के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग का मकसद स्मार्ट और सेल्फ-ड्राइविंग वाहनों की टेक्नोलॉजी को और आगे बढ़ाना है।

Blue Dart Express

लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी सेवाएं देने वाली कंपनी ब्लू डार्ट ने रक्षाबंधन के मौके पर ‘राखी एक्सप्रेस कैंपेन’ शुरू किया है। इस खास ऑफर के तहत त्योहार के दौरान भेजे जाने वाले पार्सल्स पर 50% तक की छूट दी जा रही है।

Ambuja Cements

कंपनी की सहायक इकाई एसीसी (ACC) ने झारखंड के सिंदरी प्लांट में ब्राउनफील्ड ग्राइंडिंग यूनिट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। इस यूनिट की सालाना उत्पादन क्षमता 1.5 मिलियन टन है। इसके साथ ही अब अंबुजा सीमेंट्स की कुल स्थापित सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़कर 104.45 मिलियन टन प्रति वर्ष हो गई है।

First Published - July 10, 2025 | 7:35 AM IST

संबंधित पोस्ट