बाजार

Stocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशा

एशियाई बाजारों की मजबूती और बेहतर निवेश रुझान से सेंसेक्स-निफ्टी की मजबूत शुरुआत की उम्मीद, पेटीएम, इंडिगो, ब्रिटानिया, ग्रासिम और डेल्हीवरी के नतीजों पर बाजार की निगाहें।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 06, 2025 | 8:25 AM IST

भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी के साथ शुरुआत होने की उम्मीद है। ग्लोबल बाजारों में आई मजबूती और निवेशकों के बढ़े जोखिम उठाने के रुझान से सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी शुरुआत की संभावना जताई जा रही है। सुबह 8 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 43 अंक बढ़कर 25,727 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। बुधवार को गुरु नानक जयंती के अवकाश के कारण बाजार बंद रहे थे।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का रुख

एशियाई बाजारों में गुरुवार को तेजी देखी जा रही है। हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.87 प्रतिशत ऊपर था, जापान का निक्केई 0.93 प्रतिशत बढ़ा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.54 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी बाजारों में भी बुधवार को तेजी दर्ज की गई। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर पूछे गए सवालों के बाद निवेशकों में उम्मीद जगी कि कुछ व्यापारिक शुल्कों में राहत मिल सकती है। इसके चलते एसएंडपी 500 में 0.37 प्रतिशत की बढ़त, नैस्डैक में 0.65 प्रतिशत की बढ़त और डॉव जोन्स में 0.48 प्रतिशत की मजबूती देखी गई।

आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

पेटीएम (One97 Communications): कंपनी का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा ₹21 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹928 करोड़ की तुलना में काफी कम है। हालांकि, राजस्व 24.2 प्रतिशत बढ़कर ₹2,061 करोड़ हो गया।

इंडिगो (InterGlobe Aviation): एयरलाइन को दूसरी तिमाही में ₹2,582.1 करोड़ का घाटा हुआ, जो पिछले साल ₹986.7 करोड़ था। कंपनी का राजस्व 9.3 प्रतिशत बढ़कर ₹18,555.3 करोड़ रहा।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज: एफएमसीजी कंपनी का मुनाफा 23.1 प्रतिशत बढ़कर ₹654.5 करोड़ रहा। कंपनी का राजस्व ₹4,840.6 करोड़ रहा। साथ ही, रक्षित हर्गवे को नया CEO नियुक्त किया गया है।

ग्रासिम इंडस्ट्रीज: कंपनी का राजस्व 17 प्रतिशत बढ़कर ₹39,900 करोड़ हो गया। शुद्ध मुनाफा 76 प्रतिशत बढ़कर ₹553 करोड़ रहा।

डेल्हीवरी: लॉजिस्टिक्स कंपनी को ₹50.4 करोड़ का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल ₹10.2 करोड़ का मुनाफा था। राजस्व 16.9 प्रतिशत बढ़कर ₹2,559.3 करोड़ हुआ। कंपनी ने घोषणा की है कि विवेक पाबरी 1 जनवरी 2026 से नए CFO होंगे।

गॉदरेज एग्रोवेट: कंपनी का शुद्ध मुनाफा 12 प्रतिशत घटकर ₹84.3 करोड़ रहा, जबकि राजस्व 4.8 प्रतिशत बढ़कर ₹2,567.4 करोड़ हुआ।

सीएसबी बैंक: बैंक का मुनाफा 15.8 प्रतिशत बढ़कर ₹160.3 करोड़ रहा। ग्रॉस एनपीए घटकर 1.81 प्रतिशत और नेट एनपीए घटकर 0.52 प्रतिशत रहा।

बर्जर पेंट्स: कंपनी का शुद्ध मुनाफा 23.5 प्रतिशत घटकर ₹206.4 करोड़ रहा, जबकि राजस्व 1.9 प्रतिशत बढ़कर ₹2,827.5 करोड़ रहा।

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल: कंपनी का घाटा घटकर ₹90.9 करोड़ रह गया, जबकि राजस्व 7.5 प्रतिशत बढ़कर ₹1,491.8 करोड़ रहा।

टीसीएस (TCS): कंपनी ने एबीबी (ABB) के साथ अपनी पुरानी साझेदारी को आगे बढ़ाया है। इस समझौते का मकसद एबीबी के आईटी सिस्टम और डिजिटल कामकाज को और बेहतर बनाना है, ताकि उसका काम तेज और आसान हो सके।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस: कंपनी ने आरएसडब्ल्यूएम (RSWM) के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत वह राजस्थान में उसकी फैक्ट्रियों को 60 मेगावॉट की हरी (सौर) बिजली देगी। इस बिजली से आरएसडब्ल्यूएम की कुल ऊर्जा में हरी बिजली का हिस्सा करीब 70 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा।

आज आने वाले तिमाही नतीजे

आज कई बड़ी कंपनियां अपने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी करेंगी। इनमें अपोलो हॉस्पिटल्स, लुपिन, एलआईसी, एबीबी इंडिया, ओला इलेक्ट्रिक, यूपीएल, ज़ायडस लाइफसाइंसेज, एबॉट इंडिया, एंबर एंटरप्राइजेज, अमारा राजा एनर्जी, एस्टर डीएम हेल्थकेयर, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर, कुमिंस इंडिया, गॉदरेज प्रॉपर्टीज, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, मैनकाइंड फार्मा, एमसीएक्स, सात्विक ग्रीन एनर्जी और स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन नतीजों से बाजार की चाल पर असर पड़ सकता है।

First Published : November 6, 2025 | 8:25 AM IST