Stocks to Watch on Thursday, June 8: आज सभी की निगाहें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) पर टिकी होंगी। जो गुरुवार को सुबह 10 बजे अपने ब्याज दर के फैसले की घोषणा करने वाली है। बाजार को उम्मीद है कि छह सदस्यीय एमपीसी नीतिगत रेपो दर को लगातार दूसरी बार 6.5 फीसदी पर बरकरार रखेगी।
सुबह 7:45 बजे, SGX Nifty 18,825 पर था।
वैश्विक बाजार की बात करें तो, आर्थिक रिपोर्ट के जारी होने से पहले अमेरिकी बाजार में रातों-रात मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। Dow Jones 0.2 फीसदी चढ़ा । वहीं S&P 500, और NASDAQ Composite सूचकांकों में 1 फीसदी तक की गिरावट आई ।
एशिया-प्रशांत में वॉल स्ट्रीट में रैली के बाद, आज सुबह व्यापार में फिसल गए। Nikkei 225, Topix, Kospi और S&P 200 इंडेक्स 1 फीसदी तक लुढ़के।
इस बीच घरेलू बाज़ार में ये स्टॉक्स आज ट्रेंड में रहेंगे:
बैंकों, गैर-बैंक वित्त कंपनियों, और माइक्रो-फाइनेंस लोन देने वाले संस्थानों, ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट क्षेत्रों सहित वित्तीय शेयरों में गुरुवार यानी आज के सत्र में काफी उठा-पटक देखने को मिल सकती है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज ब्याज दर पर अपने निर्णय की घोषणा करेगा।
Adani Enterprises:
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा है कि अदाणी समूह इस साल अपनी अधिग्रहण की रफ़्तार को धीमा करेगा क्यूंकि समूह की पूंजी की लागत विश्व स्तर पर बढ़ी है। इस बयान के जरिए समूह ने कम डीलमेकिंग के संकेत भी दिए।
Tech Mahindra:
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पिछले सात महीनों में 1,050.77 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर अतिरिक्त 1.9 करोड़ शेयर या कंपनी की इक्विटी का 2 प्रतिशत खरीदा है। जिसके बाद अब बीमाकर्ता के पास Tech Mahindra में 8.84 फीसदी की हिस्सेदारी है।
Zydus Lifesciences:
कंपनी को संयुक्त राज्य अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (US FDA) से Tadalafil Tablets USP, 20 mg के लिए फाइनल अप्रूवल मिल गया है। बता दें, इस टैबलेट की संयुक्त राज्य अमेरिका (अप्रैल 2023) में सालाना बिक्री $61 मिलियन थी।
Titagarh Wagons:
कंपनी का निदेशकमण्डल (Board of Directors) शनिवार, 10 जून, 2023 को शेयरों या अन्य सिक्योरिटीज की इक्विटी जारी करके धन जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। जिसमेंप्रेफेरेंटिअल इशू, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट, राइट्स इश्यू और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
Hero MotoCorp:
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निरंजन गुप्ता ने बुधवार को कहा कि वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की मिड-सेगमेंट और बजट-सेगमेंट दोपहिया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना है।
Punjab Sind Bank:
बैंक के निदेशक मंडल ( Board of Directors ) की एक बैठक सोमवार, 12 जून, 2023 को होने वाली है। जिसमें अतिरिक्त टियर- I बॉन्ड या टियर- II बॉन्ड जारी करके पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा। इसके जरिए कंपनी की 750 करोड़ रुपये की राशि तक जुटाने की योजना है। ये राशि अनुमोदन की तारीख से 12 महीने की अवधि के भीतर जुटाई जाएगी।
Tata Elxsi:
कंपनी ने आगामी गगनयान मिशन को पूरा करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ साझेदारी की है। इसके तहत, Tata Elxsi ने अंतरिक्ष मिशन की रिकवरी टीम प्रशिक्षण के लिए क्रू मॉड्यूल रिकवरी मॉडल (CMRM) को डिजाइन और विकसित किया