facebookmetapixel
Foxconn तमिलनाडु में करेगी ₹15,000 करोड़ का निवेश; 14,000 नई नौकरियों के बनेंगे मौके, AI-आधारित मैन्युफैक्चरिंग पर जोरDiwali Stocks Picks: एक साल में 56% तक रिटर्न! एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने 12 दमदार शेयरमुंबई में जुलाई-सितंबर के दौरान सबसे ज्यादा मकान बिके; ऑफिस किराये में हुआ 11% इजाफाQ2 में बंपर मुनाफा, कमजोर बाजार में भी शेयर 13% भागा Energy Stock; दो साल में दे चुका है 975% रिटर्नबॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपने पिता के साथ मुंबई में खरीदा अपार्टमेंटGold Investment: आज रख लें 1 किलो सोना, 2040 में खरीद लेंगे प्राइवेट जेट! हर्ष गोयनका के इस पोस्ट की क्यों हो रही चर्चाJio Financial Q2 FY26 के नतीजे जल्द ही! मुकेश अंबानी की कंपनी अगले हफ्ते करेगी बड़ा ऐलानसावधान! Silver ETFs में 12% तक कम हो सकता है रिटर्न, निवेश से पहले जानें ये सचBank Holidays: आ गई दिवाली! जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्टDmart Share Price: Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% टूटा; निवेशक होल्ड करें या बेच दें?

Stocks to Watch today: HDFC, Airline, Zee, Patanjali, EIL, HeroMoto के शेयर पर आज रखें नजर

सुबह 07:30 बजे, SGX निफ्टी जून फ्यूचर्स 50 अंकों की बढ़त के साथ 18,754 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Last Updated- June 13, 2023 | 8:58 AM IST
Stocks to watch today

Stocks to Watch on Tuesday, June 13, 2023: ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों और रिटेल महंगाई में गिरावट के दम पर सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते है। सुबह 07:30 बजे, SGX निफ्टी जून फ्यूचर्स 50 अंकों की बढ़त के साथ 18,754 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

भारत में रिटेल महंगाई की दर मई में 25 महीने के निचले स्तर 4.25 फीसदी पर आ गई। खाद्य मुद्रास्फीति 18 महीने के निचले स्तर 2.91 फीसदी पर आ गई।

इसके अलावा, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) अप्रैल में बढ़कर 4.2 फीसदी पर पहुंच गया। मार्च में यह 1.1 फीसदी पर था। IIP में वृद्धि का मुख्य कारण विनिर्माण में वृद्धि है।

आज इन शेयर पर रखें नजर

HDFC: होम लोन फाइनेंसर HDFC ने निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक के साथ अपने विलय से पहले 10 साल के बॉन्ड के माध्यम से 7.75 फीसदी पर 13,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Hero MotoCorp: टू-व्हीलर निर्माता ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2024 में देश भर में ‘प्राइम’ लोकेशन पर प्रीमियम मॉडल के लिए 100 से अधिक विशेष स्टोर खोलने की योजना बना रही है।

Airline stocks: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अपने मानदंडों में ढील दी है जिससे भारतीय एयरलाइनों के लिए नए विदेशी गंतव्यों तक फ्लाइट की सेवा को लॉन्च करना आसान हो गया है। इच्छित संचालन के लिए एयरलाइनों की तैयारी से संबंधित वर्तमान 33-बिंदुओं वाले चेकलिस्ट में से 10 बिंदुओं में कटौती की गई है।

Zee Entertainment: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने सोमवार को ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEE) के प्रमोटर और एस्सेल समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा और प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पुनीत गोयनका को किसी भी सूचीबद्ध कंपनी में महत्वपूर्ण पदों पर रहने से प्रतिबंधित कर दिया।

Patanjali Foods: खाद्य तेल फर्म ने अगले पांच वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये के परिचालन लाभ और 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार तक पहुंचने के लिए एक आक्रामक विकास योजना तैयार की है।

Engineers India (EIL): कंपनी को ONGC से 472 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है, जिसे 40 महीने में पूरा करना है।

Punjab & Sind Bank: बैंक के बोर्ड ने 12 महीने की अवधि के भीतर एक या अधिक किश्तों में बेसल-III के अनुरूप अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड या टियर-II बॉन्ड जारी करके 750 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी दी है।

ICICI Lombard General Insurance: भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने SBI म्युचुअल फंड को अपनी समूह संस्थाओं के साथ बाजार खरीद के माध्यम से बीमाकर्ता की कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 10 फीसदी तक अधिग्रहण करने की मंजूरी दे दी है।

Stocks in F&O ban: डेल्टा कॉर्प, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) और इंडिया सीमेंट्स मंगलवार को F&O ban अवधि में चार स्टॉक हैं।

First Published - June 13, 2023 | 8:58 AM IST

संबंधित पोस्ट