वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। SGX NIFTY में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। भारत के बाजारों के आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन तेजी के साथ खुलने की संभावना है।
एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां भी मजबूती नजर आ रही है। हालांकि आज चीन और ताइवान के बाजार बंद हैं । शुक्रवार को अमेरिकी बाजार पौने 2 परसेंट तक चढ़कर बंद हुए थे।
उधर क्रूड में भारी उछाल देखने को मिल रही है। भाव 6% से ज्यादा चढ़कर 85 डॉलर के करीब पहुंचा है।
Auto stocks: हीरो मोटोकॉर्प ने शनिवार को मार्च 2023 के लिए 5,19,342 इकाइयों की कुल बिक्री में 15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 4,50,154 इकाई थी।
कार निर्माता मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2022 की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक 19,66,164 इकाइयों की अपनी उच्चतम थोक बिक्री दर्ज की। इसकी घरेलू बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 17,06,831 इकाई हो गई। मार्च में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू थोक बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 89,351 इकाई हो गई। कंपनी ने मार्च 2022 में 86,718 यूनिट्स की बिक्री की।
G R Infra: कंपनी को वारंगल जिले के वेंकटपुर गांव से थलासेनकेसा तक 4 लेन पहुंच के निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह परियोजना 847.87 करोड़ रुपये की है। इसके अलावा, कंपनी को 1,248.37 करोड़ रुपये की एक परियोजना के लिए 6-लेन ग्रीनफील्ड वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग के निर्माण के लिए अनारबंसलेया गांव से बिहार के सागरमपुर गांव तक लेटर ऑफ अवार्ड भी मिला।
Hindustan Aeronautics: रक्षा कंपनी ने FY23 के लिए परिचालन से अब तक का सबसे अधिक राजस्व 26,500 करोड़ रुपये दर्ज किया है, जो FY22 की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है। मार्च 2023 के अंत में ऑर्डर बुक लगभग 82,000 करोड़ रुपये थी।
Udayshivakumar Infra: सड़क निर्माण कंपनी आज एक्सचेंजों पर अपनी शुरुआत करेगी। इश्यू प्राइस 35 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
HG Infra Engineering: कंपनी को 925.11 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए एनएचएआई से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है।
Karnataka Bank: CASA Q4 में 8.7 प्रतिशत YoY बढ़कर 28,807 करोड़ रुपये हो गया। सकल जमा राशि 87,362.6 रुपये पर आ गई, जबकि सकल अग्रिम 6.2 प्रतिशत बढ़कर 61,326.4 करोड़ रुपये हो गया।
Bharat Electronics: PSU ने FY23 में लगभग 17,300 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया है, जो FY22 में कारोबार से 15 प्रतिशत अधिक है। 1 अप्रैल, 2023 तक इसकी ऑर्डर बुक 60,500 करोड़ रुपये थी, जिसमें FY23 में लगभग 20,200 करोड़ रुपये के ऑर्डर शामिल थे।
ICICI Bank: बैंक ने प्रॉपर्टीपिस्टल रियल्टी में इक्विटी शेयरों और अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयरों के माध्यम से 22.5 करोड़ रुपये में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है।
PNC Infratech: कंपनी को 3,264.43 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।
Rail Vikas Nigam: RVNL और TTIPL (ट्रैक्स एंड टावर्स इंफ्राटेक) कंसोर्टियम को हाईब्रिड एन्युटी मोड पर झारखंड में 1,271.98 करोड़ रुपये की 6-लेन ग्रीनफ़ील्ड वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग परियोजना के निर्माण के लिए NHAI से लेटर ऑफ़ अवार्ड प्राप्त हुआ।
NCC: कंपनी को मार्च, 2023 के महीने में 1919 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) के 5 नए ऑर्डर मिले हैं।
JSW Energy: कंपनी को पीसीकेएल से 300 मेगावाट हाइड्रो पीएसपी के लिए एक परियोजना मिली है।