बाजार

Stocks to Watch, Nov 5: RIL, Adani Power, ABB India, Bata India और Raymond के शेयरों पर आज रखें नजर

Stocks to Watch: सुबह 7:20 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 24,094 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद स्तर से थोड़ा कम था।

Published by
अंशु   
Last Updated- November 05, 2024 | 8:08 AM IST

Stocks to Watch, Tuesday, November 5, 2024: भारत समेत दुनियाभर के निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर अपनी नजरें जमाए हुए हैं, क्योंकि अमेरिकी रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) और डेमोक्रेट कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हो रही है।

सुबह 7:20 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 24,094 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद स्तर से थोड़ा कम था।

आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q2 रिजल्ट, रखें नजर

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाइटन कंपनी, गेल इंडिया, पीबी फिनटेक, ऑयल इंडिया, बर्जर पेंट्स, ईक्लर्क्स सर्विसेज, मणप्पुरम फाइनेंस, मैनकाइंड फार्मा, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस, सीसीएल प्रोडक्ट्स, फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स, जेके टायर, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, एसजेवीएन, त्रिवेणी इंजीनियरिंग और वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज आज यानी 5 नवंबर को सितंबर तिमाही की कमाई की घोषणा करेंगी।

आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे

Reliance Industries: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज 2025 तक अपने टेलीकॉम बिजनेस, जिओ, का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। विश्लेषकों का अनुमान है कि जिओ का मूल्यांकन $100 बिलियन से अधिक है। दूसरी ओर, रिलायंस रिटेल का आईपीओ 2025 के बाद ही आने की संभावना है।

ABB India: ऑपरेशन में सुधार के बाद एबीबी इंडिया का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 22 प्रतिशत बढ़ा है। तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 440 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि इसे क्षमता उपयोग, दक्षता, राजस्व गुणवत्ता से बल मिला है।

इस दौरान एबीबी इंडिया का परिचालन से राजस्व भी 5 प्रतिशत बढ़कर 2,912 करोड़ रुपये रहा है और कंपनी का व्यय भी 2 फीसदी बढ़कर 2,407.77 करोड़ रुपये रहा।

Bharti Airtel: भारती एयरटेल की होल्डिंग कंपनी भारती टेलीकॉम ने अपने सबसे बड़े बॉन्ड इश्यू के जरिये 111.50 अरब रुपये मूल्य की बोलियां स्वीकार की हैं। तीन बैंकरों ने सोमवार को यह जानकारी दी। चालू वित्त वर्ष में यह देश का सबसे बड़ा कॉरपोरेट बॉन्ड निर्गम भी है, जो जुलाई में भारतीय स्टेट बैंक के निर्गम से आगे निकल गया है। एसबीआई ने 100 अरब रुपये जुटाए थे।

Also read: Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट जारी रहने की आशंका, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और फेड बैठक से पहले निवेशक सतर्क

Raymond: रेमंड लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत घटकर 59.01 करोड़ रुपये रह गया है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 161.16 करोड़ रुपये था। हालांकि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,100.70 करोड़ रुपये हो गई।

Exide Industries: बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 13.66 प्रतिशत घटकर 233.4 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 270.32 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

JK Paper: जेके पेपर लिमिटेड का सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 57.84 प्रतिशत घटकर 128.85 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 305.68 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की एकीकृत कुल आय 1,714.88 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,708.81 करोड़ रुपये था।

Bata India: प्रमुख जूता-चप्पल कंपनी बाटा इंडिया लिमिटेड का सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 53 प्रतिशत बढ़कर 51.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 33.99 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

NTPC और ONGC: दोनों कंपनियों ने अपने नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिए 50:50 ज्वाइंट वेंचर के गठन की घोषणा की है। यह नई कंपनी सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया, सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) और ऊर्जा भंडारण पर ध्यान केंद्रित करेगी।

Adani Power: बकाया भुगतान को लेकर विवाद के चलते कंपनी की बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति घटा दी गई है। कंपनी ने 84.6 करोड़ डॉलर के लंबित बकाया के कारण अपनी बिजली आपूर्ति को आधा कर दिया है। बांग्लादेश ने कुछ भुगतान किए हैं, लेकिन अदाणी पावर के लिए इस स्थिति को 7 नवंबर की समय सीमा से पहले सुलझाना महत्वपूर्ण है।

First Published : November 5, 2024 | 8:08 AM IST