facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

Stocks To Watch: इन शेयरों पर रखें नजर, देखने को मिल सकता है एक्शन

Last Updated- January 11, 2023 | 8:58 AM IST
Stock to buy

मंगलवार को गिरावट के साथ हुई बाजार के आज रिकवर करने की संभावना दिख रही है। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के बाद आज बाजार में स्थिरता देखने को मिलल सकती है।

ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल सकते हैं। एशियाई बाजार बढ़त पर हैं। हालांकि SGX NIFTY में सपाट कारोबार हो रहा है।वहीं, निक्केई करीब 1.10 फीसदी बढ़त के साथ 26464.24 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.21 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 14780.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 21505.74 के स्तर पर नजर आ रहा है।

आज खबरों के लिहाज से इन स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है। डालें एक नजर-

Adani Ports and Special Economic Zone: कंपनी ने इजरायल सरकार से हाइफा पोर्ट कंपनी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। जुलाई 2022 के दौरान 1.18 बिलियन डॉलर के ऑफर प्राइस पर डील हुई थी।

PC Jeweller: दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 829.10 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। वहीं, पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 600.18 करोड़ रुपए की बिक्री की थी। कंपनी की घरेलू बिक्री में दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

Bilcare: रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी 7.94 लाख शेयर ओपन मार्केट ट्रांसेक्शन के जरिए बेचे। इन शेयरों की कीमत औसतन 46 रुपये प्रति शेयर थी। पिछले सत्र में झुनझुनवाला ने बिलकेयर के 1.35 लाख शेयर बेचे थे।

Tata Steel: कंपनी के अधिकारी ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान के साथ बातचीत करेंगे।

Tata Motors: टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने साणंद स्थित प्रॉपर्टी और फोर्ड इंडिया के वीएम संयंत्र और मशीनरी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। दोनों कंपनियों ने 725.7 करोड़ रुपये में गुजरात के साणंद में फोर्ड इंडिया के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के अधिग्रहण के लिए अगस्त 2022 में यूनिट ट्रांसफर एग्रीमेंट किया था।

Bank of Baroda: बैंक ने MCLR में 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई दरें 12 जनवरी से प्रभावी होंगी।

Cupid: कंपनी को संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष से 5.21 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर जून 2023 तक पूरा किया जाना है।

Paisa Capital और National Standard (India) के Q3 नतीजे आज आएंगे।

Stocks in F&O ban: GNFC और Indiabulls Housing Finance आज बैन पीरियड में

First Published - January 11, 2023 | 7:38 AM IST

संबंधित पोस्ट