facebookmetapixel
Fundamental Picks: मोतीलाल ओसवाल ने पोर्टफोलियो के लिए चुने 5 दमदार शेयर, 30% तक मिल सकता है रिटर्न2017 में खरीदा था SGB? अब मिल रहा 300% से भी ज्यादा रिटर्नम्युचुअल फंड के एक्सपेंस रेश्यो पर सुझाव देने की मिली और मोहलत, SEBI ने बढ़ाई डेडलाइनहैवीवेट Construction Stock नई रैली को तैयार! मोतीलाल ओसवाल की सलाह- BUY करें, ₹4500 अगला टारगेटब्रोकरेज ने Steel stocks पर शुरू की कवरेज, इन 7 दिग्गज शेयरों पर जारी की नई रेटिंगदिसंबर 2025 तक Sensex 90,000 पार करेगा? चेक करें टेक्निकल चार्टReliance Industries Share: ₹1,820 तक जा सकता है शेयर, ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश; बोले -‘न्यू एनर्जी’ बिजनेस देगा बड़ा धमाकाछह महीने में 30% उछल गया Liquor Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 15% और चढ़ेगा भावडेटा सेंटर तो बढ़ रहे हैं, पर पानी कहां से आएगा? देश में क्लाउड बूम के सामने बड़ा सवालनीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार ली CM पद की शपथ, लंबी पारी वाले मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में एंट्री

छह महीने में 30% उछल गया Liquor Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 15% और चढ़ेगा भाव

Stock to buy: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के ऋण में लगातार गिरावट आने की संभावना है। साथ ही कंपनी प्रीमियम और लक्जरी सेगमेंट की ग्रोथ में तेजी लाने पर फोकस कर रही है।

Last Updated- November 20, 2025 | 1:49 PM IST
Liquor Stock Allied Blenders and Distillers Share

Stock To Buy: लिकर बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान के शेयरों में गुरुवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई पर शुरुआती कारोबार में 15 फीसदी तक चढ़ गए। इसी के साथ शेयर 3695 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। शेयर में जारी मूवमेंट के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने रेडिको खेतान (Radico Khaitan) पर पॉजिटिव ऑउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के ऋण में लगातार गिरावट आने की संभावना है। साथ ही कंपनी प्रीमियम और लक्जरी सेगमेंट की ग्रोथ में तेजी लाने पर फोकस कर रही है।

Radico Khaitan पर टारगेट प्राइस: ₹3,710

ICICI Securities

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने रेडिको खेतान पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3,710 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 15 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है। रेडिको खेतान के शेयर बुधवार को 3228 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि लक्जरी पोर्टफोलियो के वित्त वर्ष 2025-26 में 500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू तक पहुंचने की उम्मीद है। यह मुख्य रूप से वॉल्यूम में बढ़ोतरी से हो सकता है। दूसरी ओर, रेगुलर सेगमेंट की बिक्री मात्रा सालाना आधार पर 67 प्रतिशत बढ़कर 1.05 केस तक पहुंच गई है। इसका मुख्य कारण आंध्र प्रदेश में बाजार तक पहुंचने की रणनीति (रूट-टू-मार्केट स्ट्रैटेजी) में बदलाव है।

Motilal Oswal

मोतीलाल ओसवाल ने भी रेडिको खेतान पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3,600 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर करीब 12 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, रेडिको का कर्ज मजबूत फ्री कैश फ्लो के चलते लगातार घटने की संभावना है। कंपनी मार्च 2025 से अब तक अपना नेट कर्ज 140 करोड़ रुपये कम कर चुकी है और वित्त वर्ष 2027 तक पूरी तरह कर्ज-मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

Stock Performance

रेडिको खेतान के शेयरों में हाल फिलहाल में तेजी देखने को मिली है। एक महीने में शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। तीन महीने में शेयर में 18 फीसदी और छह महीने में 30 फीसदी की तेजी आई है। एक साल में स्टॉक ने 49 प्रतिशत, दो साल में 134 फीसदी और पांच साल में 648 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 45,042 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे Q2 नतीजे?

कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर (YoY) 73 प्रतिशत बढ़कर 139.56 करोड़ रुपये हो गया। वॉल्यूम ग्रोथ में मजबूती के दम पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। रेडिको खेतान ने रेगुलटरी फाईलिंग में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 80.66 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही में ओप्रेशनंस से कंसोलिडेट रेवेन्यू भी बढ़कर 5,056.72 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,906.59 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी के कुल खर्च में भी इजाफा हुआ और यह बढ़कर 4,872.75 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,795.84 करोड़ रुपये था।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published - November 20, 2025 | 1:41 PM IST

संबंधित पोस्ट