अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख और IT शेयरों में लिवाली के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी आई। बाजार में इससे पहले दो कारोबारी सत्रों में गिरावट हुई थी। शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 158.02 अंक चढ़कर 62,783.65 पर पहुंच गया। NSE निफ्टी 70.2 अंक बढ़कर 18,633.60 पर था।
सेंसेक्स के शेयरों में इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी प्रमुख रूप से बढ़े। दूसरी ओर लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक में गिरावट हुई।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.12 फीसदी गिरकर 73.95 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 308.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
प्री-ओपनिंग में घरेलू शेयर ने बाजार मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स 34.35 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 62,659.98 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 30.75 अंक की यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 18,594.15 पर कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते है। सुबह 7:15 बजे, SGX Nifty 70 अंकों की बढ़त के साथ 18,680 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निवेशकों की नजर आज जारी होने वाले मई के रिटेल महंगाई और अप्रैल के IIP डेटा पर टिकी हैं। ये डेटा आज बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की चाल तय कर सकते है।
अमेरिकी बाजारों में S&P 500, डॉव और नैस्डैक से जुड़े बेंचमार्क फ्यूचर्स 0.05-0.24 फीसदी बढ़त में थे।
आज सुबह एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत प्राप्त हुए। जापान का निक्की और सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स में 0.7 फीसदी की वृद्धि हुई। जबकि हैंग सेंग, शंघाई कंपोजिट और कोस्पी 0.3-0.6 फीसदी गिरे।
वैश्विक बाजारों (global market) से मिले मिश्रित संकेतों के बीच पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 223 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 71 अंकों की गिरावट देखी गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,563.40 पर बंद हुआ।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 223.01 अंक यानी 0.35 फीसदी टूटकर 62,625.63 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 62,992.16 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 62,594.74 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 71.15 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 18,563.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,676.65 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,555.40 तक आया।