सपाट खुला बाजार
बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई है। सेंसेक्स 15.25 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ
63,213.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 23.20 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ
18,734.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।
प्री-ओपनिंग
प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 114.26 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 63,114.25, के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 36.80 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 18,792.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
SGX Nifty में आज सुबह 20 अंकों की गिरावट दर्ज हुई, जिसके बाद यह 18,818 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। ऐसे में घरेलू बाजार की गुरुवार यानी 15 जून को सुस्त शुरुआत होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ, US FED ने भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल के अंत से पहले ब्याज दरों में दो चौथाई फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।
बता दें कि फैसला आने से पहले अमेरिकी बाजार भी सपाट बंद हुए था। वहीं, वॉल स्ट्रीट मिश्रित रूप से बंद हुआ क्योंकि S&P 500 ने 0.08 फीसदी की बढ़त हासिल की। Nasdaq में 0.39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि Dow Jones 0.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
शियाई बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिल रही। हैंग सेंग इंडेक्स में 1 फीसदी की उछाल देखने को मिला है। इस बीच, चीन के केंद्रीय बैंक ने 10 महीनों के बाद अपनी प्रमुख मध्यम अवधि की उधार दर में 10 बीपीएस की कटौती की क्योंकि अर्थव्यवस्था की रिकवरी असमान रही।
घरेलू बाजार की बात करें तो, SJVN आज फोकस में होगा क्योंकि इसने राज्य में 5,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (Maharashtra State Power Generation Company) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
14 जून को कैसा था बाजार का हाल?
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। 14 जून के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 85 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 40 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,755.90 पर बंद हुआ।