Representative Image
Stock Market Update, January 14: पिछले ट्रेडिंग सेशन में सात महीने की गिरावट दर्ज करने के बाद वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रूखे के बीच मंगलवार (14 जनवरी) को भारतीय शेयर बढ़त के साथ खुले। हालांकि, आईटी स्टॉक्स में गिरावट ने बाजारों में तेजी को सिमित कर दिया। पिछले ट्रेडिंग सेशन में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 1.4% की गिरावट आई।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मंगलवार (14 जनवरी) को मामूली बढ़त के साथ 76,335 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें जोरदार तेजी देखी गई। दोपहर 2:30 बजे सेंसेक्स 246.35 अंक या 0.32% चढ़कर 76,576.36 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ ओपन हुआ। दोपहर 2:30 बजे यह 105 अंक या 0.45% की बढ़त लेकर 23,190.95 पर कारोबार कर रहा था।
आज इन शेयरों में तेजी
सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स का शेयर 5% से ज्यादा उछल गया। एनटीपीसी, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, एसबीआई, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे।
आईटी स्टॉक्स में गिरावट
एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर में नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। टेक महिन्द्रा, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयर भी नुकसान में रहे।
थोक महंगाई दर के आंकड़ों पर निवेशकों की नजर
निवेशकों की नजर दिसंबर महीने के थोक महंगाई दर (WPI) के आंकड़ों पर रहेगी, जो बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं। उपभोक्ता मूल्य इंडेक्स आधारित रिटेल इन्फ्लेशन दिसंबर में घटकर चार महीने के निचले स्तर 5.22% पर आ गई। नवंबर में यह 5.48% थी। इस गिरावट का मुख्य कारण खाद्य वस्तुओं की महंगाई में आई कमी है।
ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।
अमेरिकी बाजार सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। डॉव जोंस 0.86% की बढ़त के साथ बंद हुआ, जहां निवेशकों ने कैटरपिलर, जेपी मॉर्गन और यूनाइटेडहेल्थ जैसे गैर-टेक्नोलॉजी शेयरों पर ध्यान दिया। दूसरी ओर, नैस्डैक 0.38% की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 ने 0.16% की मामूली बढ़त दर्ज की।