बाजार

Stock Market Today: गिरावट के साथ खुले बाजार, 62 हजार के स्तर पर सेंसेक्स

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 31, 2023 | 9:56 AM IST

Stock Market, 31 May : ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। 09:17 बजे के आसपास सेंसेक्स 188.77 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 62,780.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 39.65 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 18,594.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

SBI, Reliance, Tata Steel, IndusInd Bank, HDFC, ITC led losses on the Sensex, while Adani Enterprises and Coal India were the top Nifty losers.

SBI, Reliance, Tata Steel, IndusInd Bank, HDFC, ITC ने सेंसेक्स पर नुकसान का नेतृत्व किया, जबकि Adani Enterprises और Coal India निफ्टी में टॉप लूजर रहे।

दूसरी तरफ, Tata Motors, Asian Paints, HCL Tech, Sun Pharma, Bharti Airtel कुछ फ्रंटलाइन गेनर्स में शामिल रहे।

अन्य शेयरों में Torrent Pharma ने चौथी तिमाही में 287 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया जबकि एक साल पहले 118 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

Among other stocks, Torrent Pharma zoomed 6 per cent on posting net profit of Rs 287 crore in Q4 versus a loss of Rs 118 crore a year ago.

SGX Nifty भी आज सुबह लाल निशान में खुला है। यह 30 अंकों कि गिरावट के साथ 18,680 पर कारोबार कर रहा था।

वहीं, कल अमेरिकी बाजार भी सपाट बंद हुए थे। इसके अलावा, आज डेट सीलिंग बिल पेश होने है और उससे पहले US FUTURES में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।

एशियाई बाजार की बात करें तो Hang Seng, Nikkei में 1 फीसदी की गिरावट आई है। Strait times, S&P/ASX 200 0.8 फीसदी तक नीचे गिरे।

चीन में Shenzhen Component और and दक्षिण कोरिया में Kospi ने 0.3-0.4 प्रतिशत की बढ़त हासिल की।

दूसरी और, OPEC PLUS देशों की बैठक से पहले कच्चे तेल की कीमतों में भी भारी गिरावट हुई है। कच्चे तेल का भाव 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर 73 डॉलर के करीब पहुंचा है।

बुधवार को Q4 GDP ग्रोथ पर बारीकी से नजर रखी जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों द्वारा संचालित सुधार की उम्मीद है। पोल के अनुसार, तिमाही वृद्धि 5 से 5.5 फीसदी के बीच रहने का अनुमान हैं।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार 100 से अधिक अंकों की तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। 30 मई के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 123 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 35 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,633.85 पर बंद हुआ।

First Published : May 31, 2023 | 8:45 AM IST