बाजार

Stock Market Update: बाजार नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर, निफ्टी 25,500 के पार, सेंसेक्स 83,200 के ऊपर

Stock Market Today: एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला। इस बीच, वॉल स्ट्रीट में तेजी दर्ज की गई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 18, 2024 | 1:19 PM IST

Market@12: भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 बुधवार को नई सर्वकालिक ऊंचाइयों पर पहुंच गए। दोपहर 12:00 बजे, बीएसई सेंसेक्स 164 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,244 पर कारोबार करता नजर आया, जबकि निफ्टी50 46 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 25,464 पर पहुंच गया।

Stock Market@11:  विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच शुरुआती सौदों के बाद बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू लिया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 230.66 अंकों की बढ़त के साथ 83,310.32 के नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 60.05 अंकों की बढ़त के साथ 25,478.60 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा।

Opening Bell: भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 की शुरुआत बुधवार को गिरावट के साथ हुई। निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 75 अंक यानी 0.09 प्रतिशत गिरकर 83,004 पर पहुंच गया। निफ्टी50 भी 25 अंक यानी 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,393 पर कारोबार करता दिखा।

कैसी रहेगी आज शेयर बाजार की चाल?

भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बुधवार को फ्लैट से सकारात्मक रुख के साथ शुरू होने की संभावना है, जैसा कि GIFT निफ्टी फ्यूचर्स से संकेत मिला है। यह अनुमान अमेरिका के फेडरल रिजर्व की महत्वपूर्ण ब्याज दरों पर फैसले से पहले लगाया जा रहा है, जो दिन के बाद में आने वाला है।

सुबह 6:55 बजे, GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 25,451 पर कारोबार करता दिखा, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद स्तर 25,449.80 के लगभग बराबर हैं।

एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला। इस बीच, वॉल स्ट्रीट में तेजी दर्ज की गई। S&P 500 और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ।

वॉल स्ट्रीट की इस बढ़त से वैश्विक बाजारों को सकारात्मक संकेत मिले। हालांकि, एशिया-प्रशांत के निवेशकों की प्रतिक्रिया अलग-अलग रही। कुछ बाजारों में बढ़त हुई, तो कुछ में मामूली गिरावट देखने को मिली।

दक्षिण कोरिया और हांगकांग के शेयर बाजार आज बंद रहेंगे, जबकि मुख्यभूमि चीन के बाजार तीन दिन की छुट्टी के बाद फिर से खुलेंगे। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 सूचकांक 0.09 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ खुला।

जापान का निक्केई 225 सूचकांक 1.22 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली, जबकि व्यापक टॉपिक्स सूचकांक में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, चीन के सीएसआई 300 का वायदा 3,163 पर पहुंचा, जो शुक्रवार के बंद स्तर 3,159.25 से थोड़ा ऊपर है।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी देखने को मिली। बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक, BSE सेंसेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को 91 अंक मजबूत होकर 83,079.66 के नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी में भी तेजी का रुझान जारी रहा। यह 35 अंक की बढ़त लेकर 25,418.55 के नए शिखर पर पहुंच गया। अमेरिकी के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर बहुप्रतीक्षित फैसले से पहले मजबूत वैश्विक रुझानों से बाजार को समर्थन मिला।

First Published : September 18, 2024 | 7:34 AM IST