15:40Closing Bell: शेयर बाजार में कोहराम; Sensex 551 अंक लुढ़का, Nifty 19,700 के नीचे
ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले कमजोर रुझानों के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में भारी गिरावट दर्ज की गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 551 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 144 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
15:05Bond market : कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड बढ़ी
Bond market : कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड बढ़ी
14:44भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा- जे पी मोर्गन
भारत की अर्थव्यवस्था जर्मनी और जापान से आगे निकल जाएगी। वर्ष 2027 तक भारत की GDP 7 अरब डॉलर की होगी। इसमें मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का योगदान 17 फीसदी से बढ़कर 25 फीसदी हो जाएगा।
14:35Q2 Earnings : पॉलीकैब इंडिया का नेट प्रॉफिट 430 करोड़ रुपये रहा
कंपनी ने 4,128 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 609 करोड़ रुपये का एबिटा दर्ज किया। एबिटा मार्जिन 14.4 फीसदी रहा।
14:34Q2 में टिप्स इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 90% बढ़ा; स्टॉक में 2% की तेजी
टिप्स इंडस्ट्रीज ने आज दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए बताया कि नेट प्रॉफिट 90.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 39.65 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 20.82 करोड़ रुपये था। कुल आय सालाना आधार पर 27.2 प्रतिशत बढ़कर 64.47 करोड़ रुपये हो गई।
13:46Q2 में नेट प्रॉफिट में आई कमी, हैप्पीएस्ट माइंड्स के शेयर में 2% की गिरावट
कंपनी का नेट प्रॉफिट Q2FY24 में सालाना आधार पर 1.6 प्रतिशत घटकर 58.46 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, कुल आय 19.3 प्रतिशत बढ़कर 428.83 करोड़ रुपये हो गई।
13:34सरकार ने सात देशों को 10 लाख टन से अधिक गैर-बासमती चावल के निर्यात की अनुमति दी
सरकार ने नेपाल, कैमरून और मलेशिया सहित सात देशों को 10,34,800 टन गैर-बासमती चावल के निर्यात की अनुमति दे दी है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, यह निर्यात राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लि. (एनसीईएल) के जरिये किया जा सकता है।
13:21कमजोर बाजार में भी डिफेंस सेक्टर से जुड़ा यह शेयर 14.5% उछलकर रिकॉर्ड हाई पर
बुधवार को कमजोर बाजार में एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के शेयर 14.5 प्रतिशत बढ़कर 513 रुपये पर पहुंच गए, जो इसका रिकॉर्ड हाई लेवल है। रेडियो फ्रीक्वेंसी और माइक्रोवेव सिस्टम डेवलपर ने न्यूस्पेस इंडिया और इंडियन नेशनल के बीच लाइसेंस-कम-ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी (टीओटी) समझौते को अंजाम दिया।
13:19हिमाद्रि स्पेशियल्टी का दूसरी तिमाही का मुनाफा तीन गुना होकर 100 करोड़ रुपये पर पहुंचा
हिमाद्रि स्पेशियल्टी केमिकल लि. (एचएससीएल) का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 100.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। खर्च में कमी से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
12:23शेयर बाजार में गिरावट जारी; Sensex 400 अंक लुढ़का, बजाज ट्विन्स में 2% गिरा
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 400 अंक से अधिक गिरकर 66,000 अंक के आसपास था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 19,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
11:55Bank of Baroda ने AGM समेत 60 से अधिक एंप्लॉयीज के खिलाफ लिया सख्त एक्शन
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda-BoB) ने 11 AGM समेत 60 से अधिक एंप्लॉयीज को सस्पेंड कर दिया है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला बैंक के BoB World ऐप की ऑडिटिंग से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ एंप्लॉयीज ने अपने कार्यकाल के दौरान बैंक कस्टमर्स के अकाउंट में नंबर फीड किया और उसके बाद बीओबी वर्ल्ड ऐप में रजिस्ट्रेशन-डीरजिस्ट्रेशन किया और यह सब ग्राहकों की परमिशन के बिना किया गया।
11:04Orient Cement में 14% की तेजी
ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) के शेयर में आज यानी बुधवार को 14 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटर सीके बिड़ला अपनी हिस्सेदारी गौतम अदाणी (Gautam Adani) को बेच सकते हैं। इस खबर के बाद से सीमेंट कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 195 रुपये पर खुले और 14 प्रतिशत से ज्यादा के उछाल के साथ ही इसके शेयर ने 216.35 रुपये का मार्क छू लिया।
10:49क्रूड ऑयल के बढ़े दाम
18 अक्टूबर को कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। तेल की कीमतों में लगभग 2 प्रतिशत का उछाल आया है। उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, इजराइल-हमास के युद्ध के कारण मिडिल ईस्ट से सप्लाई में रुकावट की चिंताओं के बीच अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में अनुमान से अधिक गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 91.68 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 88.55 डॉलर प्रति बैरल है।
10:45Committed Cargo की सुस्त मार्केट में भी शानदार शुरुआत
लॉजिस्टिक्स कंपनी कमिटेड कार्गो शेयर (Committed Cargo Care) के शेयरों की शेयर बाजार में NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हो गई है। इसकी 82 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को 6.49 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है। कंपनी का शेयर प्राइस उछलकर 85 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। आईपीओ निवेशक 10.39 फीसदी मुनाफे में हैं।
10:33चीन की आर्थिक वृद्धि तीसरी तिमाही में घटी
मांग में नरमी, महंगाई में गिरावट तथा रियल एस्टेट क्षेत्र में सुस्ती के बीच चीन की अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही में घटकर 4.9 प्रतिशत रही।
10:27रुपया में दो पैसे की बढ़त
घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी कोषों के प्रवाह तथा अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले दो पैसे की बढ़त के साथ 83.23 पर रहा।
10:22MCX के नए सॉफ्टवेयर में दिक्कत
MCX के नए सॉफ्टवेयर में दिक्कतें सामने आ रही हैं। मेंबर फाइल मिलने में परेशानी हो रही है, जिसकी वजह से ग्राहकों के मार्जिन रिपोर्टिंग में दिक्कत आ रही है। इसके अलावा, नेचुरल गैस, क्रूड ऑयल के ट्रेड में कल भी दिक्कतें सामने आईं थीं।
10:18एशियाई बाजारों में गिरावट
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में कारोबार कर रहा था।
10:16सेंसेक्स के ये शेयर फिलहाल लाभ में
टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और सनफार्मा के शेयर लाभ में है।
10:13इन कंपनियों के शेयर नुकसान में
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और एलएंडटी के शेयर नुकसान में थे।
10:07शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 36.7 अंक की गिरावट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.7 अंक के नुकसान से 19,774.80 अंक पर कारोबार कर रहा था।
10:02सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 161 अंक चढ़ा
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 161.41 अंक के नुकसान से 66,266.68 अंक पर आ गया।
10:00सोना-चांदी के बढ़ें दाम
सोने—चांदी की वायदा कीमतों में आज तेजी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव 72,000 रुपये के ऊपर और सोने के वायदा भाव 59,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।
09:57रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.23 प्रति डॉलर पर
घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी कोषों के प्रवाह तथा अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले दो पैसे की बढ़त के साथ 83.23 पर रहा।
09:16लाल निशान में खुला बाजार
BSE सेंसेक्स सेंसेक्स 100.38 अंक की गिरावट के साथ 66,327.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 22.70 अंक फिसलकर 19,788.80 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
09:09प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट
भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग में आज गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 0.14 फीसदी की गिरावट 66,335.87 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 0.15 फीसदी की गिरावट 19,781.40 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
08:57Gift Nifty लाल निशान में
आज सुबह 08:50 के करीब, गिफ्ट निफ्टी 19,797 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
08:56Stock Market LIVE: अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार
-अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला -एसएंडपी500 0.01 प्रतिशत गिर गया -नैस्डैक 0.25 प्रतिशत गिर गया -डॉव जोन्स 0.04 प्रतिशत बढ़ गया -10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.8 फीसदी के ऊपर
08:52आज इन कंपनियों के जारी होंगे दूसरी तिमाही के नतीजे
Wipro, LTIMindtree, Bajaj Auto, IndusInd Bank, Polycab India, ICICI Lombard General Insurance, Astral, Bandhan Bank, Persistent Systems, Oracle Financial Services Software, Zee Entertainment Enterprises, IIFL Finance, UTI Asset Management, Titagarh Rail Systems, Shoppers Stop, Tips Industries, SG Finserve, Heritage Foods, RPG Life Sciences, और 5paisa Capital, आदि कंपनियां अपने Q2 रिजल्ट जारी करेंगी।