बाजार

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, जानें आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?

ज्यादातर एशियाई बाजारों में आज सुबह गिरावट रही और निक्केई, एएसएक्स 200 और कोस्पी 0.5 से 0.8 फीसदी फिसल गए। हैंग सेंग में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 06, 2024 | 9:19 AM IST

वैश्विक बाजार की तुलना में बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी की मंगलवार को धीमी शुरुआत होने की संभावना है। सुबह 7:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 21,808 पर लगभग सपाट था। हालांकि, स्टॉक आधारित बिकवाली-खरीदारी मोटे तौर पर बाजार की धारणा को निर्देशित करेगी।

इस बीच, HDFC बैंक को इंडसइंड बैंक में 9.5 प्रतिशत तक की कुल हिस्सेदारी खरीदने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिल गई है। हालाँकि, बैंक ने सीएनबीसी आवाज़ को स्पष्ट किया कि मंजूरी एचडीएफसी एएमसी और जीवन बीमा शाखा के लिए है, बैंक के लिए नहीं।

जियो फाइनेंशियल का पेटीएम (Paytm’s) के वॉलेट कारोबार को हासिल करने के लिए बातचीत में शामिल होने की खबरों का खंडन करने पर ध्यान रहेगा।

वहीं, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 54 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,442 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो अनुमान से कम है।

वैश्विक बाजार से क्या संकेत ?

ज्यादातर एशियाई बाजारों में आज सुबह गिरावट रही और निक्केई, एएसएक्स 200 और कोस्पी 0.5 से 0.8 फीसदी फिसल गए। हैंग सेंग में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही।

अमेरिकी शेयर बाजार में एसएंडपी 500 में 0.32 फीसदी, डॉव में 0.71 फीसदी और नैस्डैक में 0.20 फीसदी की गिरावट आई।

First Published : February 6, 2024 | 9:15 AM IST