बाजार

Stock Market: नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंचा शेयर बाजार, Sensex 359 अंक उछला, Nifty 25,300 के पार

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, आईटीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एशियन पेंट्स सबसे अधिक लाभ में रहीं।

Published by
अंशु   
Last Updated- September 02, 2024 | 10:36 AM IST

Stock Market at new all time high: विदेशी फंड फ्लो और अमेरिकी बाजारों में तेजी को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गए। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के जोर पकड़ने और विदेशी फंड के नए फ्लो के बीच इक्विटी बाजारों में लगातार तेजी बनी हुई है।

आज घरेलू बाजार में निवेशकों की नजर अगस्त महीने के एचएसबीसी मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई (HSBC manufacturing PMI) के आंकड़ों, ऑटो बिक्री के आंकड़ों और मार्केट रेगुलेटर सेबी द्वारा F&O एंट्री और एग्जिट विनियमों में किए गए संशोधनों पर होगी। विश्लेषकों का सुझाव है कि कई शेयरों को बाहर किए जाने का जोखिम हो सकता है।

नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंचा शेयर बाजार

शुरुआती कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 359.51 अंक उछलकर 82,725.28 के नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 97.75 अंक चढ़कर 25,333.65 के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, आईटीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एशियन पेंट्स सबसे अधिक लाभ में रहीं। वहीं, दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और भारती एयरटेल पिछड़ गए।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार, वी के विजय कुमार ने कहा, “बाजार गुणवत्तापूर्ण लार्जकैप के संग्रह के कारण स्थिर लेकिन हल्की तेजी के क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। मुख्य रूप से कुछ बड़े थोक सौदों के कारण पिछले सप्ताह एफआईआई खरीदार बन गए हैं, जिससे बाजार की धारणा में सुधार हुआ है।”

Also read: Gala Precision Engineering IPO: प्रेसिजन कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी का आज खुलेगा आईपीओ, सब्सक्रिप्शन से पहले जान लें ये जरूरी बातें

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

एशियाई बाजारों में, सियोल हरे निशान में कारोबार कर रहा था जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट देखी गई। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। डॉव 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ लगातार दूसरे ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 1.01 फीसदी चढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 1.13 फीसदी चढ़ा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 5,318.14 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.82 प्रतिशत गिरकर 76.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी

पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार, 30 अगस्त को घरेलू शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ था। इंट्रा डे ट्रेड में लगातार तीसरे दिन निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई दर्ज किया तो सेंसेक्स भी पीछे नहीं रहा। 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचा।

शुक्रवार को लगातार 12वें दिन निफ्टी-50 बढ़त दर्ज करते हुए 25,235.90 के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं, S&P BSE सेंसेक्स 0.28% या 231.16 अंकों की बढ़त के साथ लगातार नौवें दिन हरे निशान में बंद हुआ था। सेंसेक्स 82,365.77 के लेवल पर क्लोज हुआ था।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published : September 2, 2024 | 10:29 AM IST