बाजार

Market Closing: उतार-चढ़ाव के बीच बाजार की सपाट क्लोजिंग, सेंसेक्स 40 अंक चढ़ा; निफ्टी 25763 पर बंद

Market Closing: कंपनियों के मिलेजुले तिमाही नतीजे और अमेरिकी के साथ ट्रेड डील की खबरों के बीच निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 03, 2025 | 3:53 PM IST

Stock Market Closing Bell, 3 October 2025: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (3 अक्टूबर) को उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कंपनियों के मिलेजुले तिमाही नतीजे और अमेरिकी के साथ ट्रेड डील की खबरों के बीच निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली गिरावट के साथ 83,835 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 83,609 अंक के नीचले और 84,127 अंक के हाई स्तर तक गया। अंत में यह 39.78 अंक या 0.05 फीसदी की बढ़त लेकर 83,978.49 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट के साथ 25,696 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान 25,645 और 25,803 अंक के बीच झूलने के बाद यह 41.25 अंक या 0.16 फीसदी चढ़कर 25,763 पर बंद हुआ।

बोनांजा में रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी ने कहा, ”भारतीय शेयर बाजार में निफ्टी 50 इंडेक्स सपाट बंद हुआ, जबकि बैंक निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ, जो मिलेजुले लेकिन सतर्क रूप से आशावादी बाजार मूड का संकेत देता है। निफ्टी सीमित उतार-चढ़ाव के साथ 25,763 के आसपास बंद हुआ, जो पिछले महीने की मजबूत बढ़त के बाद जारी समेकन के बीच निवेशकों के सतर्क रुख को दर्शाता है। इस बीच, बैंक निफ्टी ने लचीलापन दिखाया और पीएसयू बैंकों के दम पर 0.56% की बढ़त दर्ज की गई।”

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में एमएंडएम, टाटा मोटर्स पीवी, इटरनल, एसबीआई और भारती एयरटेल के शेयर टॉप गेनर रहे। इनमें 1.70 फीसदी की तेजी आई। दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी, आईटीसी, एलएंडटी, टीसीएस और बीईएल के शेयर टॉप लूजर रहे। इनमें 3.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.77 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.72 फीसदी चढ़कर पर बंद हुआ। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी रियल्टी टॉप गेनर रहा। इसमें 2.23 फीसदी की तेजी आई। इसके अलावा पीएसयू बैंक 1.92 फीसदी, निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.20 फीसदी की तेजी आई। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा 0.29 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा आईटी 0.17 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.10 प्रतिशत गिरा।

Global Markets

दुनियाभर के निवेशक आज चीन के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़ा अहम डेटा जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, अमेरिका में ऑटो बिक्री, घरेलू ऋण और मैन्युफैक्चरिंग पर आने वाली रिपोर्टों पर भी नजरें टिकी हैं। भारत में निवेशक HSBC मैन्युफैक्चरिंग PMI के अक्टूबर के अंतिम आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। एशिया के दूसरे देशों में आज सुबह शेयर बाजारों का रुख मिला-जुला रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.04 प्रतिशत ऊपर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.40 प्रतिशत गिरा। वहीं, जापान का बाजार आज छुट्टी के कारण बंद है।

पिछले कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार 31 अक्टूबर को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेजन के अच्छे तिमाही नतीजे और कंपनी के बेहतर भविष्य के अनुमान से बाजार को मजबूती मिली। हालांकि, अमेरिकी केंद्रीय बैंक (फेडरल रिजर्व) की ब्याज दरों को लेकर निवेशकों में थोड़ी सावधानी बनी रही।

S&P 500 इंडेक्स में 0.26% की बढ़त हुई, नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 0.61% ऊपर बंद हुआ, और डॉव जोन्स इंडेक्स ने भी दिन का अंत उछाल के साथ किया। कुल मिलाकर, अमेरिकी बाजार का मूड शुक्रवार को उत्साहपूर्ण रहा।

आज आईपीओ बाजार में काफी हलचल रहने की उम्मीद है। मेन बोर्ड में Studds Accessories का आईपीओ आज आवेदन करने का आखिरी दिन है। वहीं, Lenskart Solutions का आईपीओ आज दूसरे दिन के लिए खुला रहेगा। इसके अलावा, SME बाजार में जयेश लॉजिस्टिक्स कंपनी के शेयर आज NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसका मतलब है कि निवेशकों के लिए आज नए शेयरों में निवेश के कई मौके रहेंगे।

First Published : November 3, 2025 | 8:04 AM IST