facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Stock Market: वैश्विक घबराहट के बीच टूटे बाजार, Sensex 671 अंक लुढ़का

वित्तीय शेयरों में कमजोरी, तिमाही के नतीजों से पहले घबराहट और मूल्यांकन का मनोबल पर असर

Last Updated- January 08, 2024 | 10:08 PM IST
Stock Market Holiday

वैश्विक बाजारों में नरमाहट के बीच भारतीय इक्विटी में पिछले दो दिन से हो रही बढ़ोतरी पर सोमवार को विराम लग गया क्योंकि 10 वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड का प्रतिफल एक बार फिर 4 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया। वित्तीय व उपभोक्ता शेयरों में गिरावट और नतीजों के सीजन (जो इस हफ्ते शुरू हो रहा है) से पहले घबराहट का भी मनोबल पर असर पड़ा। सेंसेक्स 671 अंक टूटकर 71,355 पर बंद हुआ और निफ्टी ने 198 अंकों की गिरावट के साथ 21,513 पर कारोबार की समाप्ति की।

एचडीएफसी बैंक 1.1 फीसदी टूटा, आईसीआईसीआई बैंक में 1.2 फीसदी की गिरावट आई और आईटीसी 1.8 फीसदी नरम हुआ। सेंसेक्स की गिरावट में इनका योगदान सबसे ज्यादा रहा। बीएसई एफएमसीजी इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटा क्योंकि दिसंबर तिमाही के लिए कंपनियों के कारोबारी प्रदर्शन पर अपडेट से पता चलता है कि निजी उपभोग सुस्त बना हुआ है। मैरिको में 4 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि देसी वॉल्यूम सालाना आधार पर एक अंक (निचला स्तर) में बढ़ा है और ग्रामीण बाजार भी अच्छा नहीं रहा।

विश्लेषकों ने कहा कि इक्विटी बाजारों ने साल 2023 में दो अंकों में बढ़त के बाद कमजोरी दिखाई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती का परिदृश्य धुंधला हो रहा है क्योंकि रोजगार का बाजार सख्त बना हुआ है। अमेरिका में नौकरियों के मजबूत आंकड़ों से अमेरिका में बॉन्ड में तेजी आई। 10 वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड का प्रतिफल बढ़ा और सोमवार को इसकी ट्रेडिंग 4.06 फीसदी पर हुई।

Also read: कंडोम बनाने वाली कंपनी में जमकर हो रहे निवेश, 6 महीने में 468 फीसदी उछले शेयर, इस ऐलान के बाद और आई तेजी

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि पिछले शुक्रवार को उम्मीद से बेहतर अमेरिकी रोजगार के आंकड़ों से चिंता पैदा हुई कि फेडरल रिजर्व शायद ब्याज कटौती में देर कर सकता है। इससे डॉलर इंडेक्स के साथ 10 वर्षीय बॉन्ड का प्रतिफल बढ़ गया। ऐसे में कुल मिलाकर बाजार में मनोबल अभी सुस्त है और अगले कुछ दिनों में और एकीकरण हो सकता है। अमेरिका, चीन और भारत के महंगाई के आंकड़े इस हफ्ते आने हैं जो काफी अहम होंगे।

पिछले साल इक्विटी बाजार फेडरल रिजर्व की मार्च में संभावित ब्याज कटौती, आर्थिक व कंपनियों की आय के बेहतर आंकड़े और मई 2024 में आम चुनाव के बाद नीतिगत निरंतरता की उम्मीद में उछला था। उधर, तकनीकी शेयरों की बिकवाली और निवेशकों के बीच आर्थिक सुधारों को लेकर चिंता के बीच हैंगसेंग 2.02 फीसदी टूटा। दिसंबर तिमाही के आय के आंकड़े और भारत व विश्व के अहम आर्थिक आंकड़े बाजार की आगे की चाल तय करेंगे।

First Published - January 8, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट