बाजार

Stock Market: नई ऊंचाई पर शेयर बाजार, Sensex 502 अंक उछलकर 82,637 के ऑलटाइम हाई पर, Nifty ने भी बनाया रिकॉर्ड

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, HDFC बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, NTPC, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स और HCL टेक के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 30, 2024 | 10:49 AM IST

Stock Market at all time high: घरेलू शेयर बाजारों में जारी तेजी, एशियाई बाजारों में मजबूत रुख और विदेशी पूंजी के ताजा प्रवाह के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स तथा निफ्टी अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। बाजार को कल रात अमेरिका में जारी किए गए मजबूत Q2 GDP आंकड़ों का भी समर्थन मिला। घरेलू बाजार में निवेशकों की नजर देश के GDP और इंफ्रास्ट्रक्चर आउटपुट डेटा पर होगी, जो आज दोपहर बाद जारी किए जा सकते हैं।

30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 502.42 अंक उछलकर 82,637.03 अंक के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं, NSE निफ्टी 105.7 अंक की बढ़त के साथ 25,257.65 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।

सेंसेक्स के टॉप-गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। टाटा मोटर्स और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट आई।

एशियाई बाजारों में तेजी, अमेरिकी बाजार में रहा मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.12 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Also read: Nokia चेन्नई में स्थापित करेगा दुनिया का सबसे बड़ा फिक्स्ड नेटवर्क टेस्टबेड, 450 करोड़ रुपये का करेगा निवेश… इस लैब के हैं बड़े फायदे

पूंजी बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशक लिवाल रहे

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) पूंजी बाजार में गुरुवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,259.56 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 2,690.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

पिछले कारोबारी सत्र में कैसी थी शेयर बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स में तेजी के दम पर भारतीय शेयर बाजार नया रिकॉर्ड दर्ज करते हुए बंद हुआ। 50 शेयरों वाला निफ्टी लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड हाई दर्ज किया तो वहीं 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स भी नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। सेंसेक्स 349.05 अंक उछलकर 82,134.61 के लेवल पर और NSE निफ्टी 99.60 अंक की बढ़त के साथ 25,151.95 अंक पर बंद हुआ था।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published : August 30, 2024 | 10:41 AM IST