बाजार

Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बाद लगभग सपाट रहा शेयर बाजार, 5 फीसदी तक टूटा पावर ग्रिड

Sensex 68 अंक टूटा, Nifty 19,750 के नीचे

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 01, 2023 | 4:17 PM IST

वैश्विक बाजारों (global market) से मिले मिश्रित रुझानों के बीच इंट्रा-डे ट्रेड में उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में फ्रंटलाइन सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 68 अंक कमजोर हुआ। निफ्टी (Nifty) में भी 20 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। IT और मेटल शेयरों में खरीदारी और चुनिंदा ऑटो और फाइनैंशियल शेयरों में कमजोरी देखी गई। हालांकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी थी मगर वह इस तेजी को बरकरार नहीं रख पाए।

Also read: घटेगा उद्योग जगत का नियामकीय और अनुपालन बोझ

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 68.36 अंक यानी 0.10 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 66,459.31 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,658.12 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 66,388.26 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 20.25 अंक यानी 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की। निफ्टी दिन के अंत में 19,733.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,795.60 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,704.60 तक आया।

NTPC का शेयर करीब 3 फीसदी तक चढ़ा

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। NTPC, टेक महिंद्रा, HCL टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा NTPC के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.77 फीसदी तक चढ़े।

Also read: Maruti Suzuki Q1 Results: मारुति सुजूकी का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ दोगुना

5 फीसदी तक टूटा पावर ग्रिड

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 15 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, SBI और मारुति सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 5.11 फीसदी तक गिर गए।

First Published : August 1, 2023 | 4:17 PM IST