सेंसेक्स दोबारा एक बार निचले स्तर की ओर अग्रसर है, और अब 01 बजकर 21 मिनट पर सेंसेक्स 171 अंकों की गिरावट के साथ 8929 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स आज 200 अंकों की गिरावट के साथ 8901 के स्तर पर खुला था, और थोड़ी ही देर बाद सूचकांक ने दिन के निचले स्तर 8887 अंकों पर दस्तक दी। हालांकि निचले स्तर पर आने के बाद से सूचकांक में हल्का सुधार रहा और यह दिन के ऊपरी स्तर 9051 अंकों पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक और स्टरलाइट के शेयर 6 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 737 रूपये व 242 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही टाटा पॉवर 5.8 फीसदी की गिरावट के साथ 725 रूपये पर कारोबार कर रहा है। रैनबैक्सी 5.3 फीसदी लुढ़क कर 203 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
एचडीएफसी और विप्रो के शेयर करीबन 4-4 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1421 रूपये व 219 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही डीएलएफ, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रासिम के शेयर करीबन साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 183 रूपये, 532 रूपये व 1171 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
टाटा स्टील 3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 189 रूपये पर कारोबार कर रहा है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और रिलायंस के शेयर करीबन 3-3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 292 रूपये, 598 रूपये व 544 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर 3 फीसदी से अधिक चढ़कर 254 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के कारोबार में अधिकतर शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है। अब तक कुल 2220 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1313 लुढ़के, 818 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।