Categories: बाजार

बाजार को बिकवाली मार गई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:29 PM IST

देश के शेयर बाजारों को एक बार फिर बिकवाली मार गई। एशियाई, अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों पर छाई गिरावट के चलते मुंबई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में शुक्रवार को हुई जबरदस्त बिकवाली से सेंसेक्स 566 अंक नीचे आकर 15,975.52 पर और निफ्टी 149 अंक नीचे आकर 4771.60 पर बंद हुआ।


बाजार में गिरावट की मार चारों तरफ नजर आई। कोई भी सूचकांक बढ़त में नहीं रहा। बीएसई में रीयल एस्टेट में छह फीसदी से ज्यादा, ऊर्जा में पांच फीसदी, ऑटो. बैंकिंग और पूंजीगत वस्तु सूचकांक चार फीसदी से ज्यादा के नुकसान में रहे। टिकाऊ उपभोक्ता, आईटी, धातु और पीएसयू सेक्टरों के शेयर तीन फीसदी से ज्यादा की कमी पर रहे। इसी तरह फार्मा, तेल-गैस में दो फीसदी से ज्यादा और एफएमसीजी व तकनीकी क्षेत्रों में एक फीसदी से ज्यादा की टूट हुई। मिड कैप और स्मॉल कैप सूचकांकों में साढ़े चार फीसदी की गिरावट रही।


30 शेयरों वाले सूचकांक में केवल रिलायंस कम्युनिकेशन, हिन्दुस्तान यूनीलीवर और भारती एयरटेल में बढ़त देखने को मिली। रिलायंस एनर्जी, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, हिंडालको, एनटीपीसी, एचडीएफसी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा मोटर्स और रैनबैक्सी के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट में रहे।


कारोबार की शुरुआत से ही बीएसई के सभी सूचकांक गिरावट के साथ खुले।


एशियाई बाजारों में गिरावट : एशियाई बाजारों में शुक्रवार काफी गिरावट का दिन रहा। हांगकांग का हैंगसेंग, ताइवान का ताइवान व्हेटेड, जापान के निक्केई, दक्षिण कोरिया का सिओल कम्पोजिट और सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स सभी में गिरावट देखने को मिली।


अमेरिकी बाजार भी औंधे मुंह गिरे: डाओ जोंस 214 अंक, नैस्डेक 52 अंक और एसएंडपी 500 सूचकांक 29 अंक नीचे आकर बंद हुआ।

First Published : March 7, 2008 | 9:45 PM IST