सेंसेक्स आज 170 अंकों की गिरावट के साथ 9160 के स्तर पर खुला, और इसके बाद सूचकांक 9034 अंकों के निचले स्तर पर आ गया। बहरहाल सेंसेक्स में थोड़ा सुधार आया है और अब 12 बजकर 29 मिनट पर सेंसेक्स 221 अंकों की गिरावट के साथ 9108 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान टाटा स्टील 5 फीसदी की गिरावट के साथ 198 रूपये पर कारोबार कर रहा है। भारती एयरटेल साढ़े चार फीसदी की गिरावट के साथ 618 रूपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट, रिलायंस कम्युनिकेशंस और एचडीएफसी के शेयर 4-4 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 260 रूपये, 178 रूपये व 1486 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर करीबन 4-4 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 309 रूपये व 397 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही मारूति, हिंडाल्को और एसबीआई के शेयर 3-3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 560 रूपये, 49 रूपये व 1112 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा ग्रासिम, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस के शेयर 2.7 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1211 रूपये, 915 रूपये व 1197 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
जयप्रकाश एसोसिएट्स 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 67 रूपये पर कारोबार कर रहा है। टाटा मोटर्स, सन फार्मा, डीएलएफ और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 147 रूपये, 1097 रूपये, 191 रूपये व 714 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि आईटीसी और टीसीएस के शेयरों में मामूली बढ़त दर्ज की गयी है।
बंबई शेयर बाजार के कारोबार में अधिकांशतः शेयरों में गिरावट रही। अब तक कुल 2085 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1205 लुढ़के, 804 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।